Saturday, 23 May 2015

                                            ट्रक कैन्टर लूटने वाले छः बदमाश गिरफ्तार

हापुडः- दिनांक 01.05.2015 को प्रभारी स्वाट टीम, जनपद हापुड को थाना बाबूगढ में दिनांक 25/26.04.2015 को हुई सरिया/ट्रक लूट जिसमें थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/15 धारा-392 भादवि के अनावरण हेतू लगाया गया। जिसमें दिनांक 01/02.05.2015 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व थाना बाबूगढ पुलिस ने कुचेसर रोड चैपले से बी0बी0 नगर जाने वाले रास्ते पर नहर पर एक कैंटर को वास्ते चैकिंग रूकवाया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी ने साहस का परिचय देते हुए चार बदमाशों को मय असलहे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा  पूछने पर बताया गया कि कैंटर में जो माल भरा हुआ है, यह शैम्पू के पैकेट हमनें दिनांक 28/29.04.2015 की रात्रि में मुरादाबाद क्षेत्र से एक कंटेनर को ओवरटेक करके ड्राईवर को बंधक बनाकर लूटा था, आज हम इस माल को बेचने के लिए ग्राम खिचरा थाना मसूरी जा रहे थे, जहां पर 26.04.2015 को एक लाख चालीस हजार रूपये में सरिया बेचा था, वह सरिया हमने उसी रात को मवाना क्षेत्र से एक छः टायरा ट्रक मय सरिये लूटा था, तथा ड्राईवर कंडक्टर को बांधकर बछलौता नहर के पास फैंक दिया था। सरिये का माल हमनें ग्राम खिचरा में गोदाम मालिक अकरम जो ग्राम देहरा थाना मसूरी का रहने वाला है, को बेचा था। आज यह शैम्पू भी हम उसी को बेचने जा रहे थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर ग्राम खिचरा में अकरम के गोदाम से एक ट्रक नं0 एचआर-38ई-8528 जिसमें दो बदमाश बैठे थे, तथा ट्रक में सरिया लदा हुआ था तथा गोदाम के सामने गोदाम मालिक अकरम खडा था, जो पुलिस पार्टी को देखकर भाग गया था।
      उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर  मु0अ0सं0-165/15 से 169/15 धारा-307 भादवि, 25 आर्म्स  एक्ट व 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-अब्दुल्ला पुत्र मुबारिक निवासी राधना, थाना किठौर, जनपद मेरठ।
2-आमिर पुत्र उम्मेद अली निवासी सोदंत थाना किला परीक्षितगढ, मेरठ।
3-नौशाद पुत्र शौकीन निवासी उपरोक्त।
4-मुस्तर्क पुत्र खलीम निवासी उपरोक्त।
5-सलीम पुत्र शाबिर निवासी ललियाना, थाना किठौर, मेरठ।
6-अरशद उर्फ रिहान पुत्र अफसर अली निवासी उपरोक्त।


बरामदगी व अनावरित घटनायेंः-
1-एक कैन्टर एचआर-55टी-6925, जिसमें 665 पेटी शैम्पू (सनसिल्क,डव,विमबार)।
2-एक ट्रक लूटा हुआ एचआर-38ई-8528, जिसमें 15 बण्डल सरिया व 78 सरिये खुले हुए थाना बाबूगढ के मु0अ0सं0-157/15 धारा-394,411 भादवि से सम्बन्धित।
3-एक मोबाईल फोन, जो ड्राईवर से लूटा था।
4-एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व एक जिंदा कारतूस।
5-03 अदद चाकू नाजायज।
6-1050 रूपये।

आपराधिक इतिहासः-
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्ला पूर्व में किला परीक्षितगढ व किठौर थाने से चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।
अभियुक्त सलीम पुत्र शाबिर वर्ष 2014 में करनाल के थाना इन्द्री से  चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभिुक्तगणों से बरामद शैम्पू का थाना कुदरकी, जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0सं0-54/15 धारा-394,395 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।    

No comments:

Post a Comment