Sunday, 24 May 2015

हाईवे पर चोरी व लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, लूटा गया माल व अस्लाह कारतूस बरामद।
 हापुडः- दिनांक 09.04.2015 की रात्रि में एनएच-24 पर एक आयशर कैन्टर नं0 एचआर-38यू-5056, जिसमें साढे सात टन एल्यूमीनियम की सिल्ली लधी थी, को टाटा सफारी सवार अज्ञात बदमाशो  द्वारा तमंचे के बल पर ड्राईवर से मारपीट कर कैन्टर को छीन लिया था तथा ड्राईवर को वैट नहर पुल के पास बांधकर डाल गये थे, तथा कैन्टर चालक सोनू पुत्र महेन्द्र कोरी निवासी हरजीगढी , टप्पल, जिला अलीगढ द्वारा थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-120/15 धारा-392 भादवि पंजीकृृत हुआ था। इस घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन किया गया।
    दिनांक 23.05.2015 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में अभियुक्त प्यार मौहम्मद पुत्र सराफत निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद को मय एक गाडी टाटा सफारी नं0 यूपी-14सी-2478 के मय एक सीएमपी मय 03 कारतूस जिंदा व एक खोखा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है व अन्य आठ साथी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त ने इकबाल करते हुए बताया कि इस गैंग का लीडर वकील पुत्र सरफराज निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद है।
    दिनांक 09.04.2015 को वकील ने अपने साथियों को ग्राम नाहल के पास इकटठा कर सफारी गाडी मंगायी और हाईवे पर लूटपाट करने के उददेश्य से मुरादाबाद की और चल दिये, एवं थाना मुढापाण्डे जनपद मुरादाबाद तक गये तथा वापसी में ग्राम अठसैनी के आगे एनएच-24 पर मुरादाबाद जा रहे आयशर कैंटर नम्बर एचआर-38यू-5056 को ओवरटेक कर सफारी गाडी को उसके आगे लगाकर चालक को गन प्वाइंट पर लेकर कैंटर को लूटकर ले गये तथा चालक को टाटा सफारी नम्बर यूपी-14सी-2478 जोकि अभियुक्त इन्तजार की ही है, में बैठाकर वैट नहर पुल के पास डाल गये थे तथा बाद में सभी अभियुक्तगण जिनमें 04 अभियुक्त सफारी गाडी से तथा 04 अभियुक्त आयशर कैंटर से मसूरी पहुंचे तथा कैंटर में लदी एल्यूमीनियम की सिल्लियों को बेचने का प्रयास किया तथा जब माल नही बिक सका तो सभी ने अपना-अपना हिस्सा बांटकर अपने हिस्से को ले गये तथा कैंटर मुरादनगर के पास छोड दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके हिस्से में आये 75 एल्यूमीनियम की सिल्लियों को उसके फार्म हाऊस के पास खेत से बरामद किया गया है, जोकि थाना सिम्भावली के मु0अ0सं0-120/15 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया माल है।       
          उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-167/15 धारा-147,148, 149,307 भादवि व मु0अ0सं0-168/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है। फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, तथा अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- प्यार मौहम्मद पुत्र षराफत निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद।

फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-वकील पुत्र सरफराज निवासी मौ0 रहमान ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
2-मोहसीन पुत्र रजुआ निवासी उपरोक्त।
3-आबिद पुत्र यामीन निवासी मौ0 सलोतरी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
4-इमरान पुत्र जीमल निवासी उपरोक्त।
5-पारिया पुत्र जाकिर निवासी मौ0 कलैक्टर ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
6-इन्तजार पुत्र जफरियाब निवासी आजमपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7-माजिद पुत्र मुन्ने खां निवासी उपरोक्त।
8-मामा पुत्र नामालूम निवासी टुल्ला प्रधान के घर के पास कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः-
1-75 एल्यूमीनियम की सिल्लियां
2-01 सी0एम0पी0
3-03 जिंदा कारतूस।
4-01 खोका कारतूस।
5-01 टाटा सफारी नम्बर यूपी-14सी-2478।

Saturday, 23 May 2015

                                            ट्रक कैन्टर लूटने वाले छः बदमाश गिरफ्तार

हापुडः- दिनांक 01.05.2015 को प्रभारी स्वाट टीम, जनपद हापुड को थाना बाबूगढ में दिनांक 25/26.04.2015 को हुई सरिया/ट्रक लूट जिसमें थाना बाबूगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/15 धारा-392 भादवि के अनावरण हेतू लगाया गया। जिसमें दिनांक 01/02.05.2015 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व थाना बाबूगढ पुलिस ने कुचेसर रोड चैपले से बी0बी0 नगर जाने वाले रास्ते पर नहर पर एक कैंटर को वास्ते चैकिंग रूकवाया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी ने साहस का परिचय देते हुए चार बदमाशों को मय असलहे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा  पूछने पर बताया गया कि कैंटर में जो माल भरा हुआ है, यह शैम्पू के पैकेट हमनें दिनांक 28/29.04.2015 की रात्रि में मुरादाबाद क्षेत्र से एक कंटेनर को ओवरटेक करके ड्राईवर को बंधक बनाकर लूटा था, आज हम इस माल को बेचने के लिए ग्राम खिचरा थाना मसूरी जा रहे थे, जहां पर 26.04.2015 को एक लाख चालीस हजार रूपये में सरिया बेचा था, वह सरिया हमने उसी रात को मवाना क्षेत्र से एक छः टायरा ट्रक मय सरिये लूटा था, तथा ड्राईवर कंडक्टर को बांधकर बछलौता नहर के पास फैंक दिया था। सरिये का माल हमनें ग्राम खिचरा में गोदाम मालिक अकरम जो ग्राम देहरा थाना मसूरी का रहने वाला है, को बेचा था। आज यह शैम्पू भी हम उसी को बेचने जा रहे थे। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर ग्राम खिचरा में अकरम के गोदाम से एक ट्रक नं0 एचआर-38ई-8528 जिसमें दो बदमाश बैठे थे, तथा ट्रक में सरिया लदा हुआ था तथा गोदाम के सामने गोदाम मालिक अकरम खडा था, जो पुलिस पार्टी को देखकर भाग गया था।
      उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर  मु0अ0सं0-165/15 से 169/15 धारा-307 भादवि, 25 आर्म्स  एक्ट व 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-अब्दुल्ला पुत्र मुबारिक निवासी राधना, थाना किठौर, जनपद मेरठ।
2-आमिर पुत्र उम्मेद अली निवासी सोदंत थाना किला परीक्षितगढ, मेरठ।
3-नौशाद पुत्र शौकीन निवासी उपरोक्त।
4-मुस्तर्क पुत्र खलीम निवासी उपरोक्त।
5-सलीम पुत्र शाबिर निवासी ललियाना, थाना किठौर, मेरठ।
6-अरशद उर्फ रिहान पुत्र अफसर अली निवासी उपरोक्त।


बरामदगी व अनावरित घटनायेंः-
1-एक कैन्टर एचआर-55टी-6925, जिसमें 665 पेटी शैम्पू (सनसिल्क,डव,विमबार)।
2-एक ट्रक लूटा हुआ एचआर-38ई-8528, जिसमें 15 बण्डल सरिया व 78 सरिये खुले हुए थाना बाबूगढ के मु0अ0सं0-157/15 धारा-394,411 भादवि से सम्बन्धित।
3-एक मोबाईल फोन, जो ड्राईवर से लूटा था।
4-एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व एक जिंदा कारतूस।
5-03 अदद चाकू नाजायज।
6-1050 रूपये।

आपराधिक इतिहासः-
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्ला पूर्व में किला परीक्षितगढ व किठौर थाने से चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।
अभियुक्त सलीम पुत्र शाबिर वर्ष 2014 में करनाल के थाना इन्द्री से  चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभिुक्तगणों से बरामद शैम्पू का थाना कुदरकी, जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0सं0-54/15 धारा-394,395 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।    

Monday, 4 May 2015

       हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब बरामद

हापुडः-दिनांक 02.05.2015 को थाना हाफिजपुर जनपद हापुड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गुलावठी की तरफ से एक संदिग्ध कार नं0 डीएल-2सीएम-7752 टोयोटा करोला आती हुई दिखाई दी। पुलिस चैकिंग को देखकर टोयोटा करोला कार चालक ने कार को वापस पीछे मोडकर गुलावठी की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा कर गोन्दी सलाई तिराहा, सादिकपुर पर टोयोटा करोला को घेरकर सर्तकता के साथ चैक किया गया तो उसमे हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 08 गत्ते की पेटी वेस्टो विस्की (384 पव्वे) व 100 पव्वे इम्पैक्ट विस्की शराब बरामद की गयी। बरामद शराब के साथ अभियुक्त पवन पुत्र राममेहर उर्फ रामेश्वर निवासी आरजे 19, सैनिक विहार इन्कलेव, नजफगढ, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।  
         उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0-89/15 धारा-60/72 आबकारी अधि0 व 420,465भादवि बनाम पवन उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- पवन पुत्र राममेहर उर्फ रामेश्वर निवासी आरजे 19, सैनिक विहार इन्कलेव, नजफगढ, दिल्ली।

बरामदगी का विवरणः-
1-08 गत्ते की पेटी वेस्टो विस्की (384 पव्वे) व 100 पव्वे इम्पैक्ट विस्की शराब बरामद।