हापुडः-दिनांक 29.03.2015 को कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान शातिर किस्म के लुटेरे दिन दहाडे लूट करने वाले चार बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुकीमपुर तिराहा, गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया गया है व दो अभियुक्तगण फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा भागने वाले व्यक्तियों का नाम 1-संजय पुत्र नंद किशोर निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, 2-सुनील पुत्र चोखेलाल निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से एक स्विफट वी0डी0आई गाडी नं0 यूके-07 एएल-6831, एक अदद तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व तीन चाकू बरामद किये गये है। अभियुक्तगणों ने इकबाल करते हुए बताया कि उन्होने यह स्विफट गाडी दिनांक 28.03.2015 को रात्रि करीब साढे दस बजे भन्डौरा फैक्ट्री थाना बहसूमा जनपद मेरठ से चोरी की थी।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0-126/15 धारा-147,148,149,307 भादवि , मु0अ0सं0-127/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-128/15 से 130/15 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- सुशील पुत्र पूरन सिंह निवासी मौ0 अमन कालोनी सरधना थाना सरधना मेरठ।
2-मुर्सलीन पुत्र मौ0 हनीफ निवासी मौ0 समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
3-सोनू पुत्र घनश्याम निवासी शिवपुरम, थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ।
4-महेश पुत्र नत्थू निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
फरार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-संजय पुत्र नंद किशोर निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-सुनील पुत्र चोखेलाल निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-
1-एक स्विफ्ट वी0डी0आई0 गाडी नं0 यूके-07 एएल-6831।
2-एक अदद तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस।
3-तीन अदद चाकू।
No comments:
Post a Comment