Tuesday, 3 March 2015

    हापुड में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरे गिरफ्तार


हापुडः- आज दिनांक 03.03.2015 को थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा हापुड-किठौर रोड छोईया पुल जंगल ग्राम गोहरा आलमगीरपुर से मुखबिर की सूचना पर बाद पुलिस मुठभेड 04 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से निम्न वाहन तथा अवैध अस्लाह बरामद हुये है। 
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-40/15 धारा-307,413,414भादवि  तथा मु0अ0सं0-41/15 धारा-25 आर्म्स  एक्ट तथा मु0अ0सं0-42/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट , मु0अ0सं0-43/15 धारा-25/4 आर्म्स  एक्ट तथा मु0अ0सं0-44/15 धारा-25/4 आर्म्स  एक्ट पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि (1)-दिनांक 12.02.2015 को ग्राम भैना थाना बहादुरगढ के पास ओम पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से 02 लाख 90 हजार रूपये की लूट का इकबाल किया तथा इस सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0-35/15 धारा-392 भादवि पंजीकृत है, तथा (2)-दिनांक 28.02.2015 को ग्राम भैना थाना बहादुरगढ के पास 02 जोडी कुण्डल, पायजेब को झपटकर ले गये थे, इस सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0-48/15 धारा-356 भादवि पंजीकृत हुआ तथा (3)- दिनांक 19.12.2014 को थाना सिम्भावली के ग्राम सिखैडा से देवेन्द्र त्यागी व सुरेन्द्र त्यागी के घर चोरी करने का इकबाल किया है, इस सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-372/14 धारा-380 भादवि पंजीकृत है तथा दिनांक (4)- 11.02.2015 को कस्बा सिम्भावली रेलवे रोड के पास 1830  बजे  हुई लूट का इकबाल किया हैं इस सम्बन्ध में  थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-43/15 धारा-392 भादवि पंजीकृत है तथा (5)- दिनांक 24.02.2015 को शाम करीब 1730  बजे जंगल ग्राम शोभी गंग नहर पटरी से थाना हाफिजपुर से एक मोटरसाईकिल नई हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस को चोरी करना इकबाल किया है इस सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0-52/15 धारा-379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-शाहनूर पुत्र अबरार निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2-कलुवा पुत्र मन्जूर निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3-नदीम पुत्र इन्तजार निवासी अठसैनी थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-वसीम पुत्र जीमल निवासी जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।

बरामदगी अस्लाहः-
1-01 अदद बन्दूक 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।
2-01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस।
3-01 चाकू।
4-01 छुरा।

बरामदगी मालः-
1-मोटरसाईकिल बजाज पल्सर 180 सीसी रंग काला नम्बर डीएल-7एसबीपी-4856
2- मोटरसाईकिल बजाज पल्सर रंग नीला नम्बर यूपी-16एजे-4415
3-एक इंजन मो0 सा0 बजाज पल्सर 150 सीसी DJGBPF98689 ।
4-एक मो0सा0 का चेसिस नम्बर MBLHA 10ABC 9 A  13245 ।
5-एक मो0सा0 का चेसिस नम्बर MBLHA 10AWCHJ 08686 ।
6-10 हजार रूपये थाना बहादुरगढ पेट्रोल पम्प पर हुई लूट से सम्बन्धित।

No comments:

Post a Comment