Tuesday, 23 July 2013

लूटे गये चैन और कुण्डल बरामद


हापुड-  कल दिनांक 22.07.2013 को थाना बहादुरगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा गढमुक्तेश्वर से स्याना जाने वाले मार्ग पर सिकन्दरपुर भट्टा के पास चैकिंग के दौरान दो मोटर साईकिलों पर सवार तीन अभि0गणों 1- प्रेम पुत्र गंगाशरण नि0 माली की मढैया फतेहपुर थाना नरसैना जनपद बु0शहर, 2- चोखे पुत्र गंगाशरण नि0 उपरोक्त, 3- कैलाश पुत्र वेदप्रकाश नि0 हजीराबाद थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 02 नाजायज तमन्चे व 01 चाकू तथा लूटे गये जेवरात बरामद किये गये है, उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ पर मु0अ0सं0 130/13 धारा 307/411 भादवि पंजीकृत कराया गया है।
   अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा जनपद में लूट की कई घटनाऐं की गई हैं। अभियुक्तगणों ने लूट की घटनाओं को स्वीकार करतें हुये बताया  कि दिनांक 11.06.13 को थाना बहादुरगढ क्षेत्र के ग्राम करीमपुर के जंगल से चार महिलाओं से सोने के कुण्डल छीन लिये थे व दिनांक 29.06.2013 को थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के वेदान्त कालिज के पास से महिलाओ से दो सोने के मंगलसूत्र व सैम्पिल छीन ली थी, दिनांक 20.07.2013 को थाना पिलखुवा क्षेत्र से गांव अनवरपुर के पास एक महिला से सोने की चैन व दि0 11.6.13 को मदर डेरी के पास से सोने की चैन व कुण्डल छीन लिये थे व दि0 25.5.13 को पिलखुवा क्षेत्र से एक महिला से सोने की चैन छीन ली थी। दिनांक 09.6.13 को पुराना पैट्रोल पम्प कस्बा धौलाना से एक महिला व उसके पति से सोने की चैन व कुण्डल छीन लिये थें और दिनांक 09.4.13 को सालेपुर कोटला थाना धौलाना के पास से एक व्यक्ति से 43,000/रू0 छीन लिये थें। जनपद नोएडा के थानाक्षेत्र सेक्टर-58 से दि0 20.7.13 को एक महिला से सोने की चैन छीन ली थी। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानो/जनपदो से जानकारी की गयी तो पाया कि उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानों पर उपरोक्त घटनाओ के सम्बन्ध मे पूर्व से ही अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तोगणों के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी करने पर अभियुक्त चोखे के विरूद्व थाना सिम्भावली पर वर्ष 20112012 मे लूट के अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- प्रेम पुत्र गंगाशरण नि0 माली की मढैया फतेहपुर थाना नरसैना बु0शहर।
2- चोखे पुत्र गंगाशरण नि0 माली की मढैया फतेहपुर थाना नरसैना बु0शहर।
3- कैलाश पुत्र वेदप्रकाश नि0 हजीराबाद थाना औरंगाबाद बु0शहर।
बरामद असलाहः-
1- दो देशी तमन्चें 315 बोर
2- तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- एक चाकू
बरामद मालः-
1- थाना बहादुरगढ पंजीकृत मु0अ0सं0- 111/13 धारा392 भादवि से सम्बन्धित आठ कुन्डल सोने के ।
2- थाना गढमुक्तेश्वर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 290/13 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित दो मंगल सूत्र, दो पायजेब ।
3- थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 285/13 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित एक सोने की चैन।
4- थाना सैक्टर 58 जनपद गौ0बुद्धनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 916/13 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित एक सोने की चैन।
5- एक डिस्कवर मोटरसाईकिल- यू0पी0 13एन-3142 व एक काली प्लसर बिना नम्बर प्लेट।
अपराधिक इतिहासः-
    चोखे पुत्र गंगाशरण नि0 माली की मढैया फतेहपुर थाना नरसैना बु0शहर।
1. मु0अ0स0 179/11 धारा 392/511 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2. मु0अ0सं0 107/12 धारा 392  भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment