Thursday, 4 July 2013

दोहरे हत्याकांड मे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

                            
 हापुड़ -दिनांक 30.06.2013 को श्री रविन्द्र पुत्र राजकरन निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा के द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि उसके भाई अवधेश व उसके ही गांव के मंगल सेन पुत्र श्री मिश्री लाल पाल की ग्राम रघुनाथपुर जंगल स्थित उसके भाई की टयूबवेल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, इस सूचना के आधार पर थाना पिलखुवा पर अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक, जनपद हापुड द्वारा क्राइम ब्रान्च व स्थानीय पुलिस की टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कल दिनांक 03.07.2013 को क्राइम ब्रान्च व थाना पिलखुवा की संयुक्त टीम के द्वारा निजामपुर तिराहा के पास एन0एच0 24 से अभियुक्त सुभाष पुत्र चरन सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र महेश एवं रिषीपाल पुत्र रतन सिंह निवासी रघुनाथपुर थाना पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सुभाष पुत्र चरन सिंह ने पूछने पर बताया कि मृतक अवधेश एक दुस्चरित्र व शराबी किस्म का व्यक्ति था। अवधेश मौहल्ले की लडकियों व महिलाओं पर बुरी नजर रखता था जिस कारण इससे गांव के अन्य लोग भी उससे परेशान थे। मृतक मंगलसेन पुत्र मिश्री लाल जो अवधेश का बटाईदार था, वह भी अवधेश को उकसाता रहता था। अवधेश उसकी पत्नी पर भी बुरी नजर रखता था इस बात को लेकर उसका व अवधेश का एक दिन वाद-विवाद भी हुआ था इसी कारण उसने अपने ही गांव के धर्मेन्द्र व रिषीपाल को अवधेश की हत्या करने के लिए तैयार किया।
          दिनांक 30.06.2013 की रात्रि 9.00 बजे वह व उसके साथी धर्मेन्द्र व रिषीपाल शराब लेकर अवधेश की टयूबवेल पर गये वहां पर पहले से ही अवधेश व मंगलसेन बैठे शराब पी रहे थे। हमने उनकों और शराब पिलायी जिस कारण ये दोनों नशे मे हो गये, तब हम तीनों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। अभियुक्त सुभाष ने पूछने पर बताया कि यदि हम मंगलसेन की हत्या न करते तो वह अवधेश की हत्या की बात गांव में सभी को बता देता।
हत्या के बाद भागते समय हमने तमन्चों को रघुनाथपुर के जंगल में स्थित सुअर फार्म के पीछे जमीन में दबा दिया था। आज दिनांक 04.07.2013 को अभियुक्तगण की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचों को बरामद कर लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-1- सुभाष पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा।
2- धर्मेन्द्र पुत्र महेश निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा।
3- रिषीपाल पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा।
बरामद असलाहः-
1- दो देशी तमन्चें 315 बोर
2- दो खोके कारतूस

No comments:

Post a Comment