प्रेस नोट
(बाबूगढ़ में हुई हत्या व लूट की घटना का खुलासा)
गिरफ्तार अभियुक्तः-1. कपिल पुत्र चरण सिंह नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
2. धीरज पुत्र उदयवीर नि0 उपरोक्त।
3. संजीव उर्फ भोला पुत्र भजनलाल नि0 उपरोक्त।
4. टीकू पण्डित पुत्र छोटेलाल नि0 उपरोक्त।
फरार अभियुक्तः-
1. अरूण पुत्र बाबू जाट नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
लूटी गयी इण्डिगों कार डीएल-07 सीई-1279
(बाबूगढ़ में हुई हत्या व लूट की घटना का खुलासा)
(लूटी हुई बरामद कार)
दि0 30.5.2013 को श्री सत्यपाल सिंह पुत्र रामकुमार नि0 मुडी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर ने थाना बाबूगढ पर एक तहरीर देकर अवगत कराया है कि उनके भाई सतीश, जो कि एक कार चालक है, की हत्या कर बदमाश इण्डिगों कार संख्या डीएल-07 सीई-1279 लूट ले गये है। उनका भाई सतीश, सत्यवीर पुत्र रामफल सिंह की इण्डिगों कार पर चालक था और वह दि0 29.5.13 को कार की बुकिंग के लिये घर से गया था सतीश की अगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और हत्या कर शव ग्राम लुकराडा व सिकन्द्रपुर काकोडी के बीच ईख के खेत मे पड़ा हुआ पाया गया है। इस सूचना के आधार पर थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 117/13 धारा 302, 201, 394 भादवि दर्ज किया गया और जिसपर तुरन्त विवेचना प्रारम्भ की गयी। अभियोग के खलासे तथा तथा मुल्जिमान का पता लगाने व लूटी गयी इण्डिगों कार की बरामदगी के लिये विशेष दस्ते का गठन किया गया तथा क्राइम ब्रान्च की टीम को इस विशेष दस्ते की मदद हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । आज दिनांक 01.06.2013 को स्थानीय पुलिस द्वारा घटना मे सम्मिलित 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया और घटना में लूटी गयी इण्डिगों गाडी बरामद की गयी, अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि यह अपराध उन्होने गाडी की लूट कर पैसा कमाने के उददे्श्य से किया था। यह गाडी दि0 26.5.13 को ग्राम ककोडी मे गावं पिपाला से आयी एक बारात मे बुकिंग पर गयी थी । वही पर इस गाडी को दि0 29.5.13 के लिये चालक सतीश से ही बाबूगढ मेे छिपकौली गावं मे शादी के लिये बुक कराया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तः-1. कपिल पुत्र चरण सिंह नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
2. धीरज पुत्र उदयवीर नि0 उपरोक्त।
3. संजीव उर्फ भोला पुत्र भजनलाल नि0 उपरोक्त।
4. टीकू पण्डित पुत्र छोटेलाल नि0 उपरोक्त।
फरार अभियुक्तः-
1. अरूण पुत्र बाबू जाट नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
लूटी गयी इण्डिगों कार डीएल-07 सीई-1279
No comments:
Post a Comment