Monday, 24 June 2013

                                   देवर की हत्या में सन्लिप्त भाभी  गिरफ्तार  

हापुड- दिनांकः 21.06.2013 को श्री सुभाष चन्द्र पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड के द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी कि उसके पुत्र पंकज की लाश जली हुई अवस्था में महेन्द्र सिंह गहलौत के घर के सामने पडी है, किन परिस्थितियों मे जली है इसकी जानकारी नहीं है । मृतक पंकज का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
 दिनांकः 22.06.2013 को सुभाष चन्द्र उपरोक्त के द्वारा अवगत कराया कि उसके बडे पुत्र कुलदीप की पत्नी वर्षा के सम्बन्ध जितेन्द्र पुत्र महीपाल एवं दीपक पुत्र पप्पू निवासीगण ग्राम खेडा से थे जिसका विरोध उसका छोटा पुत्र पंकज करता था। इस आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 252/13 धारा 302,201,34 भादवि बनाम जितेन्द्र पुत्र महीपाल, दीपक पुत्र पप्पू व वर्षा पत्नी कुलदीप नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 24.06.2013 को थाना पिलखुवा पुलिस के द्वारा अभियुक्ता वर्षा पत्नी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया । जिसके द्वारा पूछताछ पर मृतक पंकज की हत्या जितेन्द्र एवं दीपक के साथ मिलकर किया जाना स्वीकार किया है।

गिरफ्तारअभियुक्ता:- 1. वर्षा पत्नी कुलदीप नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

फरार अभियुक्तः-
1. जितेन्द्र पुत्र महीपाल नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. दीपक पुत्र पप्पू नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

No comments:

Post a Comment