Wednesday, 26 June 2013

                               हत्या मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
 हापुड़ दिनाक 21-06-2013 को श्री सुभाष चन्द्र पुत्र श्री चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी गई कि उसके पुत्र पंकज की लाश जली अवस्था में महेन्द्र सिंह गहलोत के घर के सामने पडी है। इस सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर जितेन्द्र पुत्र महीपाल, दीपक व वर्षा के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग में नामित अभियुक्ता वर्षा को दिनंाक 24-06-2013 को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि पंकज की हत्या अभियुक्त जितेन्द्र एवं दीपक के साथ मिलकर किया जाना स्वीकार किया था। आज दिनांक 27-06-2013 को अभियुक्त जितेन्द्र को पिलखुवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-- जितेन्द्र पुत्र श्री महीपाल निवासी खेडा थाना पिलखुवा हापुड।


हरियाणा से लाई गयी तस्करी की शराब बरामद


हापुड़. आज दिनाक 26-06-2013 को थाना पिलखुवा जनपद हापुड पुलिस द्वारा गस्त के दौरान नैशनल हाईवे-24 पर सरस्वती मैडिकल पुलिस चैकी के पास गाजियाबाद से हापुड आ रही दो संदिग्ध कारों को रोक कर सतर्कता से साथ चैक किया गया तो उनमें हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 32 पेटी अग्रेंजी शराब पायी गई। शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-प्रमोद पुत्र श्री सचिन निवासी अकरोली थाना पिलखुवा हापुड।    

फरार अभियुक्त- अनिल नाम पता अज्ञात।
बरामदा माल -  1-32 पेटी बेस्टो विस्की (1536 बोतल)
                2-मारूति 800 नम्बर-डीएल-6सीएच-4979
                3-मारूति जैन नम्बर-डीएल-4 सीएफ-0152  


                                              पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
 
हापुड - दिनांक 01-07-2012 को श्री सतीश  कुमार पुत्र श्री प्रेमपाल निवासी ग्राम शाहबुददीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड द्वारा थाना हाफिजपुर पर सूचना दी गई कि आज दिन में लगभग 03-45 बजे धीरज पुत्र श्री कुॅवरपाल व नीरज पुत्र श्री कुॅवरपाल एवं अन्य 04 साथी घर पर आये एवं कहा कि पूजा नाम की युवती से जो मुकदमा करा रखा है उसे वापस ले लो वरना जान से मार देगे, जिसका मेरे भाई राजकुमार व मेरे पिता ने विरोध किया तो धीरज व उसके साथियो ने राजकुमार व मेरे पिता प्रेमपाल को गोली मार दी, जिससे दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर धीरज आदि 06 नफर के विरुद्ध   मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस मुकदमे मे धीरज के अतिरिक्त सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त धीरज अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चलता रहा , जिस कारण धीरज के  विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है और अभियुक्त के विरुद्ध  न्यायालय में मफरूरी मेें आरोप पत्र भी प्रेषित  किया जा चुका है। अभियुक्त धीरज की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड द्वारा 5000/रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया तथा  अभियुक्त धीरज की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच को लगाया गया।
 कल दिनांक 25-06-2013 को क्राईम ब्रांच द्वारा नेशनल हाईवे-24 पर डूहरी पैट्रोल पम्प पिलखुवा के पास अभियुक्त धीरज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
धीरज पुत्र श्री कुॅवरपाल सिंह निवासी शाहबुददीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
 

Monday, 24 June 2013

                                   देवर की हत्या में सन्लिप्त भाभी  गिरफ्तार  

हापुड- दिनांकः 21.06.2013 को श्री सुभाष चन्द्र पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड के द्वारा थाना पिलखुवा पर सूचना दी कि उसके पुत्र पंकज की लाश जली हुई अवस्था में महेन्द्र सिंह गहलौत के घर के सामने पडी है, किन परिस्थितियों मे जली है इसकी जानकारी नहीं है । मृतक पंकज का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
 दिनांकः 22.06.2013 को सुभाष चन्द्र उपरोक्त के द्वारा अवगत कराया कि उसके बडे पुत्र कुलदीप की पत्नी वर्षा के सम्बन्ध जितेन्द्र पुत्र महीपाल एवं दीपक पुत्र पप्पू निवासीगण ग्राम खेडा से थे जिसका विरोध उसका छोटा पुत्र पंकज करता था। इस आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 252/13 धारा 302,201,34 भादवि बनाम जितेन्द्र पुत्र महीपाल, दीपक पुत्र पप्पू व वर्षा पत्नी कुलदीप नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 24.06.2013 को थाना पिलखुवा पुलिस के द्वारा अभियुक्ता वर्षा पत्नी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया । जिसके द्वारा पूछताछ पर मृतक पंकज की हत्या जितेन्द्र एवं दीपक के साथ मिलकर किया जाना स्वीकार किया है।

गिरफ्तारअभियुक्ता:- 1. वर्षा पत्नी कुलदीप नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

फरार अभियुक्तः-
1. जितेन्द्र पुत्र महीपाल नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. दीपक पुत्र पप्पू नि0 ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।

Sunday, 23 June 2013

350 लीटर रेक्टीफाइड एल्कोहल बरामद  

                                          बरामद टेम्पो व रेक्टीफाइड एल्कोहल

हापुड़ : आज दिनांक 23-6-13  को थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा गस्त के दौरान किसान डिग्री कालेज के सामने  नेशनल हाईवे-24 पर सिखैड़ा से सिम्भावली जाते हुए एक संदिग्ध टेम्पो नं0 यूपी-15 वी 9891 को रोक कर सर्तकता के साथ चैक किया गया  तो उसमें रेक्टीफाइड एल्कोहल के 06 ड्रम कुल 350 ली0 के साथ शहजाद पुत्र सत्तार निवासी रझैटी थाना बहादुरगढ को गिरफ्तार किया गया है। पूछने पर शहजाद ने बताया कि वह इस रेक्टीफाइड एल्कोहल से अवैध शराब बनाने के लिए अपने गांव रझैटीे ले जा रहा था।  इस सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ह

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. शहजाद पुत्र सत्तार निवासी रझैटी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।

बरामदा मालः.
1. रेक्टीफाइड एल्कोहल के 06 ड्रम कुल 350 ली0
2. टेम्पो नं0 यूपी-15 वी 9891

Wednesday, 5 June 2013

हाइवे पर खड़े  ट्रकों से बैट्री चोरी करने वाला गैंग दबोचा   


                                                       (बरामद  चोरी की कार व  बैटरियां  )
हापुड-दिनांकः 04.06.13 को  थाना हाफिजपुर जनपद हापुड पुलिस द्वारा मेरठ-गुलावठी रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक इन्डिका कार  में सवार 03 बदमाशों को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है  जिनके कब्जे से 09 चोरी की बैटरियां व एक इन्डिका कार डीएल-3सीएएफ-5759  बरामद हुई है । इन अभियुक्तगणों द्वारा बरामद बैटरियों के बारे में पूछने पर बताया कि इन बैटरियांे को हाईवे किनारे स्थित होटलों/ढाबो पर खडे ट्रकों से जिनके कि ड्राईवर जब खाना खाने चले जाते है तब वह इन बैटरियों को चुरा लेते है। बरामद कार के बारे मे पूछने पर बताया की यह कार फिरोज नाम के कबाडी ने जो करावलनगर दिल्ली में रहता है ने चोरी कर माल लाने के लिए हम लोगो केा दी थी।अभियुक्तगण अपराधी प्रवतिृ के है और पूर्व में भी घटनायें कर चुके हैं । थाना हाफिजपुर पर इनके विरुद्व अभियोग पंजीकृत किया गया है।बरामद कार  व बैटरियों के विषय में विवेचना से ज्ञात किया जा रहा है।
गिरफ्तारअभियुक्तगणः-1. नदीम पुत्र यासीन नि0 सी-186, गली नं0 1, ओल्ड मुस्तफाबाद थाना करावलनगर नईदिल्ली,
अपराधिक इतिहासः-मु0अ0सं0ः- 184/08 धारा 323,324,34 भादवि थाना करावलनगर, नईदिल्ली।
मु0अ0सं0- 90/08 धारा 420/34 भादवि थाना लोधी कालोनी नईदिल्ली।
मु0अ0सं0- 31/09 धारा 399/402 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट थाना लोधी कालोनी नईदिल्ली ।
2. जावेद पुत्र  रहमत अली नि0 बहरामपुर थाना जानी जनपद मेरठ हाल पता सी-198, गली नं0 2, ओल्ड मुस्तफाबाद थाना करावलनगर नईदिल्ली
अपराधिक इतिहासः-मु0अ0सं0- 202/07 धारा 356,379,511 भादविथानाभजनपुरानईदिल्ली।
3. आमीरपुत्र मुकर्रम नि0 मौ0 बावालकस्बा व थानाअमरोहाहाल नि0 गलीं नं0 08,  महा लक्ष्मी नगर इन्क्लेव मुस्तफाबाद थाना करावल नगर दिल्ली।
फरारअभियुक्तः-
1. आबिद पुत्र रियाजुद्दीन नि0 मुस्तफाबाद थाना करावलनगर नईदिल्ली ।
अपराधिक इतिहासः-मु0अ0सं0ः 574/05 धारा 324,341,506,34 भादवि थाना गोकुल पुरी नईदिल्ली । 
बरामदमालः-
1. एक तंमचा 315 बोर व एक कारतूस
2. एक चाकू व एक छुरी ।
3. 09 बैटरी बारह बोल्ट
4. एक इन्डिकाकार नं0 डीएल 3 सीएएफ 5759

Tuesday, 4 June 2013

                                          हरियाणा से लाई गयी तस्करी की शराब  बरामद

                                             (तस्करी में  प्रयुक्त कार व बरामद शराब )
हापुड़ : आज दिनांक 04.06.2013 को थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ की पुलिस द्वारा गस्त के दौरान दतियाना गाँव  से माधापुर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध मारुती  कार को रोक कर सर्तकता के साथ चैक किया गया, तो उसमें हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही 18 पेटी अग्रेजी शराब पायी गई। शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों मारुती  कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी करते हैं। इस सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण:-
  1-अरविन्द गुर्जर पुत्र ब्रदपाल नि0 सकरपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड़                     
  २-राजू पुत्र किरणपाल नि0 शान्तिनगर भूड थाना को0 नगर,जनपद बुलन्दशहर
बरामदा मालः-     
 1-18 पेटी बेस्टो विस्की (864 बोतल)
 2- मारुति 800 कार U P16 K 8639

Saturday, 1 June 2013

प्रेस नोटः-

                                                                       प्रेस नोट 
                                                                                                
                                              (बाबूगढ़ में हुई हत्या व लूट की घटना का खुलासा)

(लूटी हुई बरामद कार)
 दि0 30.5.2013 को श्री सत्यपाल सिंह पुत्र रामकुमार नि0 मुडी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर ने थाना बाबूगढ पर एक तहरीर  देकर अवगत कराया है कि उनके भाई सतीश, जो कि एक कार चालक है, की हत्या कर बदमाश इण्डिगों कार संख्या डीएल-07 सीई-1279 लूट ले गये है। उनका भाई सतीश, सत्यवीर पुत्र रामफल सिंह की  इण्डिगों कार पर चालक था और वह दि0 29.5.13 को कार की बुकिंग के लिये घर से गया था सतीश की अगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी है और हत्या कर शव ग्राम लुकराडा व सिकन्द्रपुर काकोडी के बीच ईख के खेत मे पड़ा हुआ पाया गया है। इस सूचना के आधार पर थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 117/13 धारा 302, 201, 394 भादवि दर्ज किया गया और जिसपर तुरन्त विवेचना प्रारम्भ की गयी। अभियोग के खलासे तथा तथा मुल्जिमान का पता लगाने व लूटी गयी इण्डिगों कार की बरामदगी के लिये विशेष दस्ते का गठन किया गया तथा क्राइम ब्रान्च की टीम को इस विशेष दस्ते की मदद हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । आज दिनांक 01.06.2013 को स्थानीय पुलिस द्वारा घटना मे सम्मिलित 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया और घटना में लूटी गयी इण्डिगों गाडी बरामद की गयी, अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि यह अपराध उन्होने गाडी की लूट कर पैसा कमाने के उददे्श्य से किया था। यह गाडी दि0 26.5.13 को ग्राम ककोडी मे गावं पिपाला से आयी एक बारात मे बुकिंग पर गयी थी । वही पर इस गाडी को दि0 29.5.13 के लिये चालक सतीश से ही बाबूगढ मेे छिपकौली गावं मे शादी के लिये बुक कराया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तः-1. कपिल पुत्र चरण सिंह नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
2. धीरज पुत्र उदयवीर नि0 उपरोक्त।
3. संजीव उर्फ भोला पुत्र भजनलाल नि0 उपरोक्त।
4. टीकू पण्डित पुत्र छोटेलाल नि0 उपरोक्त।
फरार अभियुक्तः-
1. अरूण पुत्र बाबू जाट नि0 पिपाला थाना औरंगाबाद जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
लूटी गयी इण्डिगों कार डीएल-07 सीई-1279