हापुड पुलिस ने लूट की कई घटनाओं का खुलासा कर 03 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 02 तमंचे कारतूस, लूटी हुई 02 बाईक तथा लूट के 13350 रूपये बरामदः-
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी बाबूगढ के कुशल पर्यवेक्षण में वाछित/संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.05.2017 को दौराने चैकिंग उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा मय हमराही कर्मचारीगण व स्वाट टीम प्रभारी श्री विजय बहादुर सिंह मय हमराही फोर्स के साथ अल्लीपुर कट पर खडे थे। उसी समय वादी मुकदमा श्री अतुल त्यागी सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 धारा 392 भादवि (कुचेसर चैपला पर स्थित फाईनेन्स कम्पनी की लूट के सम्बन्ध में)अल्लीपुर कट पर आये जिसने सूचना दी कि दिनांक 20.03.2017 को जो फाईनेन्स कम्पनी में लूट हुई थी के दो अभियुक्तगण सफेद अपाचे से कुचेसर चैपला से हापुड की तरफ जाने वाले है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा अल्लीपुर कट पर चैकिंग के दौरान समय करीब 16ः15 बजे अभियुक्त सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड, अभियुक्त शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड को 02 तमंचे,04 कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाईकिल, 02 पर्स,02 आधार कार्ड तथा 13350 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 थाना बाबूगढ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-उपेन्द्र पुत्र गोविन्द स्वरूप निवासी ढकरौली थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
1-एक तमंचा 315 बोर व अदद जिंदा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0सं0 155/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2--एक तमंचा 315 बोर व अदद जिंदा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0सं0 156/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-13350 रूपये व दो आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-एक अपाचे मोटरसाईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-एक मोटरसाईकिल एफजैड सम्बन्धित मु0अ0सं0 526/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुव जनपद हापुड।
अभियुक्तगणों द्वारा घटित घटनाओं का विवरणः-
1-दिनांक 20.03.2017 को कुचेसर चैपला पर अपने अन्य साथियों के साथ तमंचे के बल पर फाइनेंस कम्पनी से 261000 रूपये व अन्य सामान लूट कर ले जाना ।
2-दिनांक 24.03.2017 को फाइनेन्स कम्पनी ककरौली रोड सोनीपत से 10 लाख रूपये की लूट कर ले जाना ।
3-दिनांक 24.12.2016 को निजामपुर पिलखुवा से एक अपाचे मोटरसाईकिल लूटना।
4-दिनांक 13.05.2017 को छिजारसी थाना पिलखुवा से एक मोटरसाईकिल एफजैड को लूटकर ले जाना ।
5-दिनांक 23.02.2017 को बहादुरगढ क्षेत्र से मोटरसाईकिल सवार महिला से कुण्डल आदि लूटकर ले जाना।
6-माह सितम्बर में थाना विजयनगर गाजियाबाद से एक मोटरसाईकिल लूट कर ले जाना।
7-माह अक्टूबर में नोएडा से एक मोटरसाईकिल लूट कर ले जाना।
8-दिनांक 07.05.2012 को गढ रोड पर रामवीर चैधरी के साथ हुई लूट व हत्या के षडयन्त्र में सम्मिलित।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 103/17 धारा 395,397,412,34,120 बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 155/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 157/17 धारा 412,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 34/17 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 526/17 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 282/17 धारा 394,302,120 बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 103/17 धारा 395,397,412,34,120 बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 156/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 157/17 धारा 412,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 34/17 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 526/17 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 282/17 धारा 394,302,120 बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी बाबूगढ के कुशल पर्यवेक्षण में वाछित/संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.05.2017 को दौराने चैकिंग उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा मय हमराही कर्मचारीगण व स्वाट टीम प्रभारी श्री विजय बहादुर सिंह मय हमराही फोर्स के साथ अल्लीपुर कट पर खडे थे। उसी समय वादी मुकदमा श्री अतुल त्यागी सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 धारा 392 भादवि (कुचेसर चैपला पर स्थित फाईनेन्स कम्पनी की लूट के सम्बन्ध में)अल्लीपुर कट पर आये जिसने सूचना दी कि दिनांक 20.03.2017 को जो फाईनेन्स कम्पनी में लूट हुई थी के दो अभियुक्तगण सफेद अपाचे से कुचेसर चैपला से हापुड की तरफ जाने वाले है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा अल्लीपुर कट पर चैकिंग के दौरान समय करीब 16ः15 बजे अभियुक्त सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड, अभियुक्त शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड को 02 तमंचे,04 कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाईकिल, 02 पर्स,02 आधार कार्ड तथा 13350 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 थाना बाबूगढ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2- शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3-उपेन्द्र पुत्र गोविन्द स्वरूप निवासी ढकरौली थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
1-एक तमंचा 315 बोर व अदद जिंदा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0सं0 155/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2--एक तमंचा 315 बोर व अदद जिंदा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0सं0 156/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3-13350 रूपये व दो आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 103/17 थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4-एक अपाचे मोटरसाईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
5-एक मोटरसाईकिल एफजैड सम्बन्धित मु0अ0सं0 526/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुव जनपद हापुड।
अभियुक्तगणों द्वारा घटित घटनाओं का विवरणः-
1-दिनांक 20.03.2017 को कुचेसर चैपला पर अपने अन्य साथियों के साथ तमंचे के बल पर फाइनेंस कम्पनी से 261000 रूपये व अन्य सामान लूट कर ले जाना ।
2-दिनांक 24.03.2017 को फाइनेन्स कम्पनी ककरौली रोड सोनीपत से 10 लाख रूपये की लूट कर ले जाना ।
3-दिनांक 24.12.2016 को निजामपुर पिलखुवा से एक अपाचे मोटरसाईकिल लूटना।
4-दिनांक 13.05.2017 को छिजारसी थाना पिलखुवा से एक मोटरसाईकिल एफजैड को लूटकर ले जाना ।
5-दिनांक 23.02.2017 को बहादुरगढ क्षेत्र से मोटरसाईकिल सवार महिला से कुण्डल आदि लूटकर ले जाना।
6-माह सितम्बर में थाना विजयनगर गाजियाबाद से एक मोटरसाईकिल लूट कर ले जाना।
7-माह अक्टूबर में नोएडा से एक मोटरसाईकिल लूट कर ले जाना।
8-दिनांक 07.05.2012 को गढ रोड पर रामवीर चैधरी के साथ हुई लूट व हत्या के षडयन्त्र में सम्मिलित।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
सन्दीप सैन पुत्र ईश्वर चन्द सैन निवासी रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 103/17 धारा 395,397,412,34,120 बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 155/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 157/17 धारा 412,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 34/17 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 526/17 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 282/17 धारा 394,302,120 बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
शुभम सैन पुत्र सुरेन्द्र्र कुमार सैन निवासी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 103/17 धारा 395,397,412,34,120 बी भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 156/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 157/17 धारा 412,482 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 34/17 धारा 392 भादवि थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 526/17 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 724/16 धारा 392 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 282/17 धारा 394,302,120 बी भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
No comments:
Post a Comment