थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से चाकू, तमंचा मय कारतूस, अपाचे मोटरसाईकिल तथा लूट गये हजारोें रूपये की नगदी बरामदः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव निर्देशानुसार जनपद में सक्रिय वाहन लूटेरो/चोरों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही फोर्स के चैकिंग के दौरान चैकी ब्रजनाथपुर के सामने मुखविर की सूचना पर दिनांक 24.03.2017 को समय करीब 18ः10 बजे दो व्यक्तियों को मय एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 बीबी 6707 व तमंचा, चाकू तथा लूटी हुई गयी नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछः-
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 08.03.2017 को सोना पेट्रोल पम्प के पास से गाडी मेें बिठाकर 50 हजार रूपये लूटे थे। अभियुक्त हिमांशु ने बताया कि दिनांक 18.03.2017 को मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर जारचा में एक घर में डकैती की वारदात की थी तथा हम लोग क्षेत्र में अन्य लूट की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-हिमांशु अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी बडा गांव वाडोन थाना लोधा जनपद अलीगढ।
2-साजिद उर्फ चिमडा पुत्र इकरामुददीन ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
1-एक चाकू व तमंचा मय कारतूस।
2-एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 बीबी 6707 ।
3-मु0अ0सं0 60/17 धारा 392,506 भादवि से सम्बन्धित 8500 रूपये बरामद।
आपराधिक इतिहासः-
हिमांशु अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी बडा गांव वाडोन थाना लोधा जनपद अलीगढ-
1-मु0अ0सं0 66/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 101/17 धारा 379 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
3- मु0अ0सं0 130/17 धारा 342,457,392 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
4- मु0अ0सं0 823/08 धारा 307 भादवि थाना सैक्टर-58 जनपद नोएडा।
5- मु0अ0सं0 826/08 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सैक्टर-58 जनपद नोएडा।
6- मु0अ0सं0 813/08 धारा 304 भादवि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
7- मु0अ0सं0 293/08 धारा 302 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
साजिद उर्फ चिमडा पुत्र इकरामुददीन ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 67/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 101/17 धारा 379 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
3-मु0अ0सं0 15/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव निर्देशानुसार जनपद में सक्रिय वाहन लूटेरो/चोरों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण मंे प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही फोर्स के चैकिंग के दौरान चैकी ब्रजनाथपुर के सामने मुखविर की सूचना पर दिनांक 24.03.2017 को समय करीब 18ः10 बजे दो व्यक्तियों को मय एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 बीबी 6707 व तमंचा, चाकू तथा लूटी हुई गयी नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछः-
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 08.03.2017 को सोना पेट्रोल पम्प के पास से गाडी मेें बिठाकर 50 हजार रूपये लूटे थे। अभियुक्त हिमांशु ने बताया कि दिनांक 18.03.2017 को मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर जारचा में एक घर में डकैती की वारदात की थी तथा हम लोग क्षेत्र में अन्य लूट की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-हिमांशु अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी बडा गांव वाडोन थाना लोधा जनपद अलीगढ।
2-साजिद उर्फ चिमडा पुत्र इकरामुददीन ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
बरामदगीः-
1-एक चाकू व तमंचा मय कारतूस।
2-एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 बीबी 6707 ।
3-मु0अ0सं0 60/17 धारा 392,506 भादवि से सम्बन्धित 8500 रूपये बरामद।
आपराधिक इतिहासः-
हिमांशु अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी बडा गांव वाडोन थाना लोधा जनपद अलीगढ-
1-मु0अ0सं0 66/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 101/17 धारा 379 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
3- मु0अ0सं0 130/17 धारा 342,457,392 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
4- मु0अ0सं0 823/08 धारा 307 भादवि थाना सैक्टर-58 जनपद नोएडा।
5- मु0अ0सं0 826/08 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सैक्टर-58 जनपद नोएडा।
6- मु0अ0सं0 813/08 धारा 304 भादवि थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
7- मु0अ0सं0 293/08 धारा 302 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
साजिद उर्फ चिमडा पुत्र इकरामुददीन ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बु0शहर-
1- मु0अ0सं0 67/17 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2-मु0अ0सं0 101/17 धारा 379 भादवि थाना जारचा जनपद नोएडा।
3-मु0अ0सं0 15/17 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411,420 भादवि थाना गुलावठी जनपद बु0शहर।
No comments:
Post a Comment