Wednesday, 31 December 2014


                                          तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 08 मोटरसाईकिल बरामद

हापुडः-पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हापुड के निर्देशानुसार दिनांक 30.12.2014 को थानाध्यक्ष बाबूगढ के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर गोहरा भटटा शराब के ठेके के पास वाहन चैकिंग की गयी तो दो मोटरसाईकिल पर तीन बदमाश बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से लूटी/चोरी की गयी आठ मोटरसाईकिल बरामद की गयी तथा मु0अ0सं0-369/14 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाईकिल आर-15 यामाहा को जिसे दिनांक 02.12.2014 को बछलौता पुल के पास से लूटा गया था जिसे चैकिंग के दौरान दिनांक 25.12.2014 को हापुड पुलिस द्वारा सीज करना बताया।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-386/14 धारा-307,420,411,413,414 भादवि, मु0अ0सं0-387/14 धारा-25 आर्म्स  एक्ट , मु0अ0सं0-388/14 धारा-25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0-389/14 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास व बरामद 08 मोटरसाईकिलो के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-लोकेन्द्र पुत्र समरपाल निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।
2-नितिन पुत्र लक्ष्मण निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।
3-अंकित पुत्र समरपाल निवासी अजराडा की मढैया, थाना मुण्डाली, मेरठ।

बरामद वाहनो को विवरणः-
1-मोटरसाईकिल हीरो स्पलैण्डर प्रो यूपी-15बीजी-9980
2-मोटरसाईकिल पल्सर रंग लाल बिना नम्बर 150सी0सी0
3-मोटरसाईकिल पल्सर रंग लाल यूपी-16के-6779
4-मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर रंग लाल यूपी-14एजे-8261
5-मोटरसाईकिल स्पलैण्डर एचआर-51ई-8598
6-मोटरसाईकिल होण्डा स्टेनर रंग लाल डीएल-3एसबीएम-3468
7-मोटरसाईकिल पेशन प्रो डीएल-8एसएजी-0337
8-मोटरसाईकिल हीरो होण्डा सी0डी0 डीलक्स यूपी-14बीएफ-9738

बरामदगी असलाहः-
1-एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस।
2-एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा व खोखा कारतूस।
3-एक अदद चाकू नाजायज।

Wednesday, 17 December 2014

                               हापुड में लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर लूटेरे गिरफ्तार

हापुडः-दिनांक 15.12.2014 को ग्राम जनूपुरा रोड पर 1500 बजे कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान शातिर किस्म के लुटेरे दिनदहाडे लूट करने वाले छः बदमाश गिरफ्तार किये गये ।इन बदमाशो के कब्जे से थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में की गई विभिन्न घटनाओ में लूटे गये रूपयो में से एक लाख तेरह हजार रूपये नगद चार मोबाईल फोन तथा तीन तमंचे चार जिन्दा कारतूस व दो खोखे, 03 चाकू, 02 मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्तगणो ने इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 22.09.2014 को 50,000 रूपये एस0के0एस0 माईक्रो फाईनेंस कम्पनी के मोटरसाईकिल सवारो से पौपई के पास से लूटे। दिनांक 29.10.2014 को राजीव नगर, गढ़मुक्तेश्वर में एस0वी0 फाईनेंस कम्पनी से दिनदहाडे कार्यालय में घुसकर 05 लाख 11 हजार रूपये लूटे। दिनांक 18.11.2014 को एस0के0एस0 फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से 01 लाख 74 हजार रूपये ग्राम पौपई के पास से लूटे। दिनांक 04.12.2014 को इन पकडे गये बदमाशो के द्वारा एस0के0एस0 फाईनेंस कम्पनी नक्का रोड पर दिन दहाडे कम्पनी में घुसकर कर्मचारियो को बंधक बनाकर 75 हजार रूपये लूटे थे तथा फायर करते हुए जंगल की तरफ भाग गये थे, जिससे जनता में भय का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस/जनता द्वारा इनका पीछा करते हुए जंगल में कांबिंग की गयी थी, इन्ही अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24.11.2014 को छोईया पार जंगल ग्राम सिरौरा थाना मुण्डाली क्षेत्र जनपद मेरठ से एस0के0एस0 कम्पनी के कर्मचारियों से 20 हजार 587 रूपये, एक मोटर साईकिल तथा एक मोबाईल फोन छीना था तथा दिनांक 21.11.2014 को सरावनी मुदाफरा के बीच से 40 हजार रूपये व दूध की मशीन व कागजात छीनने की घटनाओ का इकबाल किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0-484/14 से 490/14 धारा-147,148,149,307भादवि व 25 आर्म्स  एक्ट व 25/4 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत हुये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम व पताः-
1-सेंसरपाल पुत्र सुभाष सिंह निवासी लोधीपुर सोवन थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-हिमांषु पुत्र लालवीर नाई निवासी उपरोक्त।
3-दीपक उर्फ बब्बू पुत्र कल्याणसिंह निवासी उपरोक्त।
4-सोनू पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी उपरोक्त।
5-ललित पुत्र यशपाल सिंह निवासी उपरोक्त।
6-सचिन पुत्र शेर सिंह निवासी उपरोक्त।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-अमित अभियुक्त ललित का बहनोई निवासी निजामपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

बरामदगी का विवरणः-
1-विभिन्न घटनाओं में लूटे रूपयों में से 01 लाख 13 हजार रूपये नगद।
2-03 तमंचे 04 कारतूस जिन्दा व 02 खोखा कारतूस।
3-दो मोटरसाईकिल
4-04 मोबाईल फोन लूटे हुए।           

अनावरण हुए अभियोगो का विवरणः-
1-दिनांक 22.09.2014 को 50 हजार रूपये एस0के0एस0 माईक्रो कम्पनी के कर्मचारी से मेरठ रोड पर की गयी लूट।
2-दिनांक 29.10.2014 को राजीवनगर गढ़मुक्तेश्वर में एस0वी0 फाईनेंस कम्पनी से दिन में कार्यालय में घुसकर 05 लाख 11 हजार रूपयों की लूट।
3-दिनांक 18.11.2014 को एस0के0एस0 फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारियों से 01 लाख 74 हजार रूपये ग्राम पोपई के पास से लूटे।
4-दिनांक 04.12.2014 को इन पकडे गये बदमाशो के द्वारा एस0के0एस0 फाईनेंस कम्पनी नक्का रोड पर कम्पनी में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाकर 75 रूपयों की लूट।
5-दिनांक 24.11.2014 को छोईया पार जंगल ग्राम सिरोरा थाना मुण्डाली क्षेत्र जनपद मेरठ से एस0के0एस0 कम्पनी के कर्मचारियों से 20 हजार 587 रूपये व एक मोबाईल फोन की लूट।
6-दिनांक 21.11.2014 को सरावनी मुदाफरा के बीच से 40 हजार रूपये व दूध की  मशीन व कागजात की लूट।


Friday, 12 December 2014

                                               तांबा भरा ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश


हापुडः-मेरठ जोन में ट्रक लूट की घटनाओ को रोकने तथा पूर्व में हुई लूट मे प्रकाश में आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आई0जी0 महोदय मेरठ जोन, मेरठ द्वारा सीओ क्राईम हापुड श्री राजकुमार सिंह को निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु सीओ क्राईम द्वारा स्वेट टीम प्रभारी हापुड श्री राघवेन्द्र सिंह की टीम को लेकर पुलिस अधीक्षक हापुड के मार्गदर्शन में लूटेरो की गिरफ्तारी हेतु एक कार्य योजना तैयार की गयी। तांबा ट्रक लूट व अन्य ट्रक लूटो में प्रकाश में आये अभियुक्तो के मोबाईल नम्बरो को सर्विलांस पर लेकर उनकी योजनाओ की जानकारी ली। स्वेट टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर  श्री राजेन्द्र सिंह  यादव की टीम ने तांबा ट्रक लूटेरो के गैंग के तीन सदस्यो  1-मुनेन्द्र पुत्र श्यौराज सिह निवासी बैनीपुर थाना बीबीनगर, जनपद बुलन्दशहर, हालः-सी-15 रामविहार, लोनी गाजियाबाद, 2-सतीश पुत्र राजवीर निवासी निलौनी मिर्जापुर, थाना रबुपूरा, जनपद गौतमबुद्धनगर, 3-जगदीश पुत्र पदम सिंह निवासी फिरोजपुर माजरा बडोदा थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर को दिनांक 11.12.2014 की रात्रि सबली कट से सशस्त्र पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर,04  कारतूस 315 बोर जिन्दा,01  खोखा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद हुये हैं और उपरोक्त बदमाशो ने अपने साथियो के साथ करीब डेढ करोड रूपये के मूल्य का तांबा लदा ट्रक साहिबाबाद गाजियाबाद क्षेत्र से दिनांक  26.11.2014 की रात्रि में लूटा था और माल को फरीदाबाद में बेचा था। माल खरीदने वालो का पता लगा लिया गया है, जिसकी तलाश में पुलिस पार्टी गयी है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली हापुड नगर में अपराध सं0-759/14 धारा-307 भादवि व अपराध सं0-760,761/14 धारा-25 आर्म्स  एक्ट व अपराध सं0-762/14 धारा-25/4 आर्म्स  एक्ट के अभियोग पंजीकृत हुये है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-मुनेन्द्र पुत्र श्यौराज सिह निवासी बैनीपुर थाना बीबीनगर, बुलन्दशहर। हालः-सी-15 रामविहार, लोनी गाजियाबाद।
2-सतीश पुत्र राजवीर निवासी निलौनी मिर्जापुर, थाना रबुपूरा, जनपद गौतमबुद्धनगर।
3-जगदीश पुत्र पदम सिंह निवासी फिरोजपुर माजरा बडोदा थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी असलाहः-
1-दो तमंचा 315 बोर।
2-चार कारतूस 315 बोर जिन्दा।
3-एक खोखा कारतूस 315 बोर।
4-एक चाकू

बरामदगी मालः-इस ट्रक का 60 प्रतिशत माल दिनांक 28.11.2014 को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था, इस तांबा लूट के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद मे मु0अ0सं0-1646/14 धारा-395 भादवि पंजीकृत है।