Tuesday, 22 November 2016

थाना पिलखुवा जनपद हापुड पुलिस द्वारा 12000 रूपये के ईनामी सहित 04 अन्तर्राज्यीय लूटेरे गिरफ्तारः-
 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा मय फोर्स एंव स्वाट प्रभारी मय हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर एचपीडीए चैराहा के पास निर्माणधीन फैक्ट्री के पीछे से दिनांक 21.11.2016 को समय करीब 18ः30 बजे लूट की योजना बनाते समय राहुल सहित चार अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के बाद मय अवैध शस्त्रों व चोरी की दो मोटरसाईकिल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि अब से करीब डेढ माह पहले उसने अपने साथियों के साथ अच्छेजा मोदीनगर रोड पर धर्मेन्द्र नामक व्यक्ति से 77000 लूटे थे एंव थाना सिम्भावली क्षेत्र से करीब 03 माह पहले आई-10 कार अपने साथियों  के साथ लूटी थी तथा कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ एक आंटों भी चोरी किया था उक्त आई-10 कार व आॅटों पूर्व में ही बरामद हो चुकें है, तथा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनसे बरामद दोनों मोटरसाईकिल उन्होंने घंटाघर कोतवाली गाजियाबाद व दिल्ली से चोरी की थी।
कृत कार्यवाहीः-
 थाना हाजा पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 754/16 से 757/16 धारा 398, 401, 307, 414, 420 भादवि व 25, 25/4 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहासः-
राहुल पुत्र नरेश निवासी ग्राम खैराबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 753/16 धारा 392, 411 थाना कोतवाली नगर हापुड। (वांछित)
2- मु0अ0सं0 390/16 धारा 392, 411 थाना सिम्भावली जनपद हापुड। (वांछित)
3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 411, 414 थाना पिलखुवा जनपद हापुड। (वांछित)
4- मु0अ0सं0 103/14 धारा 394 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
5- मु0अ0सं0 137/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
6- मु0अ0सं0 197/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
7- मु0अ0सं0 200/14 धारा 307 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
8- मु0अ0सं0 201/14 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सरधना जनपद मेरठ।
9- मु0अ0सं0 202/14 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ।
10- मु0अ0सं0 111/14 धारा 392 भादवि थाना इंचैली जनपद मेरठ।(पेट्रोल पम्प लूट)
2-गौरव पुत्र ब्रहमजीत निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3- विपिन पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासीशाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
4-अनुज पुत्र जनक सिंह निवासी शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगीः-
1-एक मोटरसाईकिल स्पेलैण्डर न0 डीएल 4 एस एई 4190 जो दिल्ली से चोरी की गयी जिसके पंजीकृत स्वामी राजेन्द्र सिंह निवासी सैक्टर-8 रोहिनी दिल्ली।
2-एक मोटरसाईकिल न0 यूपी 14 एजैड 2032 जो घंटाघर कोतवाली गाजियाबाद से चोरी की गयी जिसके स्वामी का नाम मौ0 हनीफ निवासी अमन कालौनी गाजियाबाद।
3- दो तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा व जिंदा कारतूस तथा 02 चाकू।
4-थाना हापुड नगर से लूटी गयी नगदी व आईडी।
5-थाना सिम्भावली की लूट से सम्बन्धित आईडी।
घोषित ईनाम का विवरणः-
अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा 12000 रूपये का ईनाम घोषित था।

Monday, 21 November 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा 03 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे चोरी की 05 बाइक व 01 कार बरामद

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश एंव श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हापुड नगर जनपद हापुड के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शावेज खान मय फोर्स के संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग के दौरान सोना पेट्रोल पम्प पर मुखबिर द्वारा सूचना पर दिनांक 20.11.2016 समय करीब 17ः20 बजे एक मारूति कार जैन न0 डीएल 9 सीडी 3269 चोरी की कार के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर 05 मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई है। जिन्हें अभियुक्तगणों ने गाजियाबाद, नोएडा, बुलन्दशहर व हापुड से चोरी करना बताया गया है।
पूछताछ पर सभी अभियुक्तों ने बताया गया है कि हम लोगों से मिलकर ये गाडियां बेच देते थे। अब तक हम लगभग 50 मोटरसाईकिल लोगों से मिलकर बेच चुके हैं।
कृत कार्यवाहीः-
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि पंजीकृत किया गया है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-भूपेन्द्र उर्फ भीमा पुत्र होशियार निवासी ग्राम बोढा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2-विपिन पुत्र धीरज गुर्जर निवासी अख्तारपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3-शाहरूख पुत्र उमरदीन कुरैशी निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगीः-
1-एक मारूति कार जैन न0 डीएल 9 सीडी 3269 सम्बन्धिम मु0अ0सं0 324/16 धारा 379 भादवि थाना नालेज पार्क नोएडा।
2-एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल स्पेलैण्डर न0 डीएल 4 एससीबी 5291 दिनांक 11.11.2016 को तुगलपुर मण्डी परी चैक नोएडा से चोरी।
3-एक मोटरसाईकिल अपाचे न0 यूपी 80 सीआर 1977 मु0अ0सं0 1315/15 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा।
4-एक मोटरसाईकिल हीरो होण्डा हंक न0 यूपी 14 एपी 9726 मु0अ0सं0 625/16 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर हापुड।
5-एक मोटरसाईकिल डिस्कबर न0 यूपी 13 डब्ल्यू 0851 थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
6-एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो न0 यूपी 16 एजैड 4013।
नोट- एक गाडी इण्डिका न0 डीएल 8 सीएम 4514 को हम लोगों द्वारा थाना क्षेत्र विजयनगर से चोरी की गयी जो चोला चैकी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद  छोड दी।(चोला चैकी पर लावारिस में दाखिल है)
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
भूपेन्द्र उर्फ भीमा पुत्र होशियार निवासी ग्राम बोढा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर-
1-मु0अ0सं0 516/15 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 411, 420 भादवि चोला चैकी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2- मु0अ0सं0 852/14 धारा 392, 411 भादवि थाना सेक्टर 24 जनपद नोएडा।
3- मु0अ0सं0 507/15 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 854/15 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
5-मु0अ0सं0 9/16 धारा 392, 411 भादवि थाना फेस-3 जनपद नोएडा।
6- मु0अ0सं0 1118/15 धारा 379, 411 भादवि थाना सेक्टर 58 जनपद नोएडा।
7- मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
विपिन पुत्र धीरज गुर्जर निवासी अख्तारपुर थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर-
1- मु0अ0सं0 1214/15 धारा 25/4 आम्र्स एक्ट थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2- मु0अ0सं0 46/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 411 भादवि थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
3- मु0अ0सं0 47/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 411 भादवि थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।
4- मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
शाहरूख पुत्र उमरदीन कुरैशी निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर-
1-मु0अ0सं0 218/16 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 414, 420 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।