Monday, 22 August 2016

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 12.08.2016 को हुई महिला की हत्या का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.

1- घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.08.2016 को वादी द्वारा बताया बताया कि मेरी पत्नि उम्र करीब 35 वर्ष है। आज भी वह रोजाना की तरह सुबह करीब 07.00 बजे घर से टहलने के लिए गयी थी। जब वह काफी समय हो जाने पर भी घर वापस नही आयी तो मैने गांव व परिवार वालों के सहयोग से अपनी पत्नि को तलाश किया तो मेरी पत्नि का शव समय करीब 11.00 बजे दिन मे रमेश पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी ग्राम सहाबुदीन नगर के ईख के खेत मे पडा मिला है। मेरी पत्नि की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर थाना हाफिजपुर पर मु0अ0स0 166/16 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
2- गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 21/22.08.2016 की रात्रि में थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्त कर्मवीर पुत्र धर्मपाल, 2. बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासीगण ग्राम शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड को लूटी हुई समस्त सम्पत्ति कुण्डल, नथनी, पाजेब व बिछुये सहित गिरफ्तार कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 12.08.2016 की सुबह बारिश जैसा मौसम था, सडक सुनसान थी, महिला सोने व चांदी के जेवरात पहनकर अकेली घूमकर रही थी, जिसे देखकर हमारी नीयत खराब हो गयी। हमने महिला को पकड कर ईंख के खेत में खींच लिया और उसके कुण्डल, नथनी, पाजेब व बिछुये छीन लिये एवं दुराचार करने का प्रयास किया। महिला के अधिक विरोध करने पर एवं हमें पहचानने के कारण हमने उसकी चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ईंख के खेत में छोडकर भाग गये। उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य व बरामदगी के आधार पर धारा 394,411,376घ,511,34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
3- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- कर्मवीर पुत्र धर्मपाल निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
4-बरामदगी का विवरण-
1- एक जोडी कुण्डल पीली धातु के।
2- एक नाक की नथनी पीली धातु की।
3- एक जोडी पाजेब सफेद धातु।
4- दो जोडी बिछुये सफेद धातु।
5- गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. अभियुक्त कर्मवीर पुत्र धर्मपाल निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर जनपद हापुडः-
1- मु0अ0सं0 307/14 धारा 379/411 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 154/16 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 166/16 धारा 302/394/411/376घ/511/34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2. अभियुक्त बिट्टू पुत्र रामस्वरूप निवासी उपरोक्तः-
1- मु0अ0सं0 23/11 धारा 147/504/304 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 166/16 धारा 302/394/411/376घ/511/34 भादवि थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।

Monday, 8 August 2016

           जनपद हापुड पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ हुई बलात्कार की घटना का 48 घण्टे में अनावरण
PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.

1-घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 06.08.2016 को श्री रमेश (काल्पनिक नाम) निवासी खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड ने थाना पर आकर सूचना दी कि दिनांक 05/06.08.2016 की रात्रि में बिजली न आने व अधिक गर्मी पडने के कारण मैं अपनी पत्नि व बच्चों के साथ घर के सामने सडक पर चारपाई डालकर सो रहा था, मेरी पत्नि पुत्र के साथ चारपाई पर सो रही थी और एक चारपाई पर मेरी 05 वर्षीय छोटी पुत्री अपनी बडी बहन के साथ सो रही थीं, कि रात्रि करीब 12.00 बजे वर्षा होने के कारण मैं जाग गया था और सभी बच्चों को घर के अन्दर ले जा रहा था। तब मैंने देखा कि मेरी एक पुत्री चारपाई पर नहीं है। हमने शोर मचाया तो आस पास के काफी लोग एकत्र हो गये। तलाश करते हुए अपने घर से करीब 60-70 मीटर की दूरी पर जाकर देखा कि मेरी 05 वर्षीय बच्ची बेहोश पडी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 461/16 धारा 376 2(पद्ध;रद्ध;उद्ध भादवि व 3/4 पाॅक्सो एक्ट. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पीडिता को उपचार हेतु मेरठ मैडिकल काॅलेज, मेरठ भेजा गया और उसकी देखभाल व उचित उपचार हेतु महिला पुलिस कर्मचारियों को मेरठ मैडिकल काॅलेज मेरठ पर लगाया गया था।
2- गिरफ्तारी का विवरण-
पीडिता के उपचार हेतु ड्यूटी पर लगाई गयी महिला कर्मचारियों के द्वारा चिकित्सक तथा परिजनों की अनुमति प्राप्त कर पीडिता से बातचीत की गयी तथा अभियुक्त के बारे में जानकारी की गयी। पीडिता द्वारा दी गयी जानकारी तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त पंकज (काल्पनिक नाम) निवासी खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज उपरोक्त से गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अभियुक्त की निशादेही पर पीडिता द्वारा पहने गये कपडे बरामद किये गये हैं।
बरामदगी का विवरण-
1- पीडिता द्वारा पहनी गयी पाजामी।
2- अभियुक्त के पहने हुए अन्डरवियर व हाफ नेकर।

Monday, 1 August 2016

एक माह पूर्व थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षक से हुई लूट का खुलासा, 05 बदमाश गिरफ्तार, लूटी हुई कार, 02 तमंचा मय कारतूस व एक चाकू बरामद।


PRO CELL HAPUR's photo.
PRO CELL HAPUR's photo.
1-घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 06.07.2016 की रात्रि करीब 02.00 बजे श्री यदुनाथ पुत्र स्व0 रामदयाल निवासी 265, गली नं0-4, मीठापुर एक्सटेन्शन थाना जैतपुर नई दिल्ली अपनी पत्नि और बच्चों के साथ अपनी वैगनआर कार डीएल 3सीएजैड 7985 से अपने मूल निवास ग्राम दौलतपुर थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई के लिये एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से जा रहे थे। जब वह थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ली ग्रान्ड होटल से करीब 100 कदम आगे स्याना चैपला की तरफ बढकर बच्चों को शौच कराने के वास्ते अपनी कार रोक दी। उसी दौरान अचानक कुछ लडके उनकी कार के पास आये, कार की चाभी कार में ही लगी थी और सभी लोग कार से बाहर थे। तभी बदमाशों द्वारा उन्हें धक्का देकर गिराकर कार को लेकर भाग गये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी यदुनाथ द्वारा थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 300/16 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
2-घटना के सम्बन्ध में कृत कार्यवाहीः-
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा स्वाट टीम प्रभारी एवं कर्मचारियों की मदद से ग्राम अक्खापुर से बाद पुलिस मुठभेड 05 बदमाशों को लूटी हुई कार वैगनआर फर्जी नम्बर एचआर 16जी 1957 , 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस एवं एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।
3-कार्यवाही का परिणाम-
अभियुक्तांे के विरूद्ध थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 351/16 से 354/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया हैं।
4-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- नाजिम पुत्र अब्बास निवासी वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2- शान मौहम्मद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त।
3- बुरहान उर्फ मोनू पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त।
4- मुस्तफा उर्फ छोटू पुत्र जाकिर निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सरूरपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-बरामदगी का विवरणः-
गिरफ्तार उपरोक्त शातिर लुटेरों में नाजिम व शान मौहम्मद से एक-एक तमंचा ़315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोका कारतूस तथा बुरहान उर्फ मोनू से एक अदद नाजायज चाकू तथा उपरोक्त सभी अभियुक्तों के पास से मु0अ0सं0 300/16 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी कार वैगनआर नम्बर डीएल 3सीएजैड 7985 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट एचआर 16जी 1957 लगाकर आपराधिक कार्यों हेतु प्रयुक्त की जा रही थी। इस सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 351/16 से 354/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि व 25 शस्त्र अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया तथा मु0अ0सं0 300/16 की घटना में अभियुक्तों की संख्या 05 से अधिक प्रकाश में आने के कारण अभियोग धारा 394 भादवि से धारा 395 भादवि में परिवर्तित कर कार की बरामदगी के फलस्वरूप धारा 412 भादवि की वृद्धि की गयी।
6-गिरफ्तार अभियुक्तगण का पूर्व आपराधिक इतिहासः-
1-नाजिम पुत्र अब्बास निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1-मु0अ0सं0 453/08 धारा 379 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 26/09 धारा 399/402/307 भादवि थानाह हापुड देहात जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 187/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट. थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
4- मु0अ0सं0 348/09 धारा 3/8 एनडीपीएस एक्ट. थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5- मु0अ0सं0 172/10 धारा 110जी दं0प्र0सं0 थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
6- मु0अ0सं0 85/11 धारा 379 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
7- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
8- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
9- मु0अ0सं0 352/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2-शान मौहम्मद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 353/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3-बुरहान पुत्र उस्मान निवासी उपरोक्त-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
3- मु0अ0सं0 354/16 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
4-मुस्तफा पुत्र जाकिर निवासी बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
5-आमिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सरूरपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड-
1- मु0अ0सं0 300/16 धारा 395/412 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
2- मु0अ0सं0 351/16 धारा 147/148/149/307/420 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।
नोटः- इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण की अतिरिक्त जनपदों में सूचना देकर आपराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है।