Thursday, 10 September 2015


हत्या के अभियोग का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एटीएम कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।




हत्या के अभियोग का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एटीएम कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।
दिनांक 09-09-2015 को थाना हाफिजपुर पर वादी श्री राजू पुत्र बाबूराम निवासी चितौली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड ने अपने भाई सोनू उम्र करीब 28 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 172/15 धारा 302 भादवि पंजीकृत कराया था उक्त अभियोग का जनपद हापुड के हाफिजपुर पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1- रवि पुत्र चन्द्रपाल अहेडिया निवासी बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर] 2- विवेक उर्फ बत्तख पुत्र सेवक अहेडिया] 3- मनोज पुत्र दीपचन्द अहेडिया निवासीगण राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया] जिनके कब्जे से एटीएम कार्ड]आधारा कार्ड] पैन कार्ड एवं हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल एफजैड नम्बर डीएल 8एसऐएल 3186 बरामद किये गये। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म इकबाल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-1- रवि पुत्र चन्द्रपाल अहेडिया निवासी बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2- विवेक उर्फ बत्तख पुत्र सेवक अहेडिया निवासी राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
3- मनोज पुत्र दीपचन्द अहेडिया निवासी राजीव बिहार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे थाना हापुड नगर जनपद हापुड
बरामदगी का विवरणः-
1-एटीएम कार्ड।
2-आधार कार्ड।
3-पैन कार्ड।
4-मोटर साईकिल एफजैड नम्बर डीएल 8एसऐएल 3186।

हत्या के अभियोग का अनावरण 01 अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त स्कूटर एक्टिवा बरामद।





हत्या के अभियोग का अनावरण 01 अभियुक्त गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त स्कूटर एक्टिवा बरामद।

दिनांक 09-09-2015 को थाना बाबूगढ़ वादी श्री सुमनपाल पुत्र धर्मपाल चैधरी निवासी बछलौता थाना बाबूगढ हापुड के द्वारा अभियुक्त अज्ञात के विरूद्ध ग्राम बछलौता नहर से नली वाले रास्ते के पास अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 26 वर्ष की गला   घोंटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0 297/15 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया था , दिनांक 25-08-2015 को मांगेराम पुत्र पोपसिंह व उसके पुत्र अनुज नि0गण काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद द्वारा अज्ञात पुरूष के शव के फोटो व कपडे आदि देखकर अपने पुत्र विकास का शव होने की पुष्टि की तदोपरांत अग्रिम विवेचना में सर्विलांस की मदद व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक विकास एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो थाना मसूरी का हिस्टीशीटर संख्या 107ए/09 तथा मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य था, विवेचना से मृतक विकास का पिता मांगेराम उपरोक्त व सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर प्रकाश में आये उक्त अभियोग का जनपद हापुड के बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1-मांगेराम पुत्र पोपसिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद] 2- सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर जिनमें से मांगेराम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक्टिवा नम्बर यूपी 14बीजेड 6186 बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मांगेराम उपरोक्त ने अपना जुर्म इकबाल किया।

फरार अभियुक्त सुधीर उपरोक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मेरे द्वारा थानाप्रभारी बाबूगढ़ को निर्देशित किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- मांगेराम पुत्र पोपसिंह निवासी काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- सुधीर पुत्र गजेन्द्र निवासी अकबरपुर रैना थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-एक्टिवा नम्बर यूपी 14बीजेड 6186।


Monday, 7 September 2015

हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 10 तमंचे कारतूस एवं तमंचे की नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।



हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी एक आरोपी गिरफ्तार जिसके कब्जे से 10 तमंचे कारतूस एवं तमंचे की नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

दिनांक 06-09-2015 को थाना पिलखुवा की पुलिस द्वारा धौलाना रोड़ चैपाल रेस्टोरेन्ट के पास दौराने चैकिंग तलाश वांछित अभियुक्त समय करीब 20-30 बजे रात्रि में एक अभियुक्त शमशेर पुत्र फैयाज निवासी ग्राम सारणपुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर को मुखबिर की सूचना पर मय नाजायज 10 तमंचे देषी -315 बोर के 02 व -32 बोर के 07 एवं -12 बोर का एक तमन्चा सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शमशेर उपरोक्त की निशाादेही पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पास ही बन्द पड़ी रघु फैक्ट्री के अन्दर से अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से चलायी जा रही नाजायज तमंचा बनाने की फैक्ट्री जिसमें तमंचा बनाने के उपकरण अर्धनिर्मित तमंचे नाल व नाल बनाने के लिए राॅड के टुकडे 03 कारतूस -315 बोर एवं अन्य सामग्री को बरामद किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 494/15 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम बनाम अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- शमशेर पुत्र फैयाज निवासी ग्राम सारणपुर थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरणः-
1-07 तमंचा -32 बोर।
2-02 तमंचा -315 बोर।
3-01 तमंचा -12 बोर।
4-03 कारतूस -315 बोर।
5-अर्धनिर्मित तमंचे नाल व नाल बनाने की राॅड के टुकडे।
6-शस्त्र बनाने के उपकरण।