Monday, 24 August 2015

चोरी की सात बाईको सहित अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार।


हापुडः-दिनाक 23.08.2015 को कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को रेलवे पार्क गेट नं0 73 हापुड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के कब्जे से चोरी की पैशन प्रो मो0सा0 रंग काला बरामद की गयी है, व दीपक ने बताया कि यह मो0सा0 मैने व सोनू ने मिलकर पुराना बस अडडा गाजियाबाद से चुराई थी व इसे बेचने के उददेश्य से ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। अभियुक्त दीपक की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की 06 मो0सा0 बरामद की गयी है।
      उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0-731/15 से 732/15 धारा-307,413,420,465,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-दीपक पुत्र देवेन्द्र निवासी लज्जापुरी थाना हापुड नगर जनपद हापुड।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सोनू पुत्र नामालूम निवासी किलौहडा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरणः-
1-मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10ENCHE19309,  ch.no -MBLHA10AWCHF17587) 
2- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10EDCGC52788,  ch.no-MBLHA10EWCGC 23751 ) 
3- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA 10EDCGC52556,  ch.no-MBLHA10EWCGC23472 )
4- मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो रंग काला(en.no-HA10EHB9L05570,  ch.no-MBLHA10ADB9L06066)
5- मोटर साईकिल होण्डा होण्डा सी0डी0 डीलक्स रंग सिल्वर (en.no-HA11EDA9H05643, ch.no-MBLHA11ERA9H05450)
6- मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला(en.no-HA10EDGF14791,  ch.no-MBLHA10EWBGF34920)
7- मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस रंग नीला काला(en.no-HA10ELC9F21469,  ch.no-MBLHA10ASC9F18678)

Saturday, 22 August 2015

पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा कोतवाली हापुड नगर का निरीक्षण करने पर सर्वाधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने पर उ0नि0 श्री सहदेव सिंह को 500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक हापुड द्वारा कोतवाली हापुड नगर का निरीक्षण करने पर संतरी डयूटी पर तैनात कां0 सरफराज को सर्तकता से डयूटी करने व अच्छी साफ-सुथरी वर्दी पहनने पर 500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।


चोरी किये गये डम्फर(ट्रक) सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार।

हापुडः-दिनांक 21.08.2015 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा रसूलपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध डम्फर(ट्रक) को चैक किया गया तो डम्फर(ट्रक) चोरी का, व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा अभियुक्त वसीम पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया व नन्हे पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद फरार होने में सफल रहा।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-306/15 से 307/15 धारा-41/102 द0प्र0सं0 व 420,411 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम पंजीकृत कराया गया है, व फरार अभियुक्त नन्हे की गिरफ्तारी हेतू प्रयास जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- वसीम पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद ।

फरार अभियुक्त का नाम व पताः-
1- नन्हे पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद। 

बरामदगी का विवरणः-
1- एक डम्फर(ट्रक) चोरी का, व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद।

हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखों की शराब बरामद।


हापुडः-दिनांक 20.08.2015 को थाना बाबूगढ जनपद हापुड पुलिस द्वारा वनखण्डा नहरपुल पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध गाडी मार्शल नम्बर एचआर-18-8246 को घेरकर चैक किया गया तो उसमें हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 70 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी , बरामद शराब के साथ अभियुक्त बौबी उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र निवासी मडोना थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-304/15 धारा-60/72 आबकारी अधि0 बनाम पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-बौबी उर्फ छोटू पुत्र नरेन्द्र निवासी मडोना थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-70 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद।

Thursday, 20 August 2015

02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर चोरी की आठ बाईको सहित गिरफ्तार


Saturday, 15 August 2015

पुलिस अधीक्षक हापुड पुलिस लाईन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए


 
 

Friday, 14 August 2015

दिनांकः09.08.2015 को टियाला,हापुड देहात में हुई हत्या का खुलासा

हापुडः- दिनांक 09.08.2015 को थाना हापुड देहात पर श्री ओमप्रकाश पुत्र भरत सिंह  निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात ने अपने भतीजे पवनपाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल ग्राम टियाला में हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि पंजीकृत कराया, घटना का अनावरण करने हेतू थाना हापुड देहात व स्वाट टीम(क्राईम ब्रांच) की टीम गठित कर दिनांक 12.08.2015 को संयुक्त रूप से घटना का अनावरण करते हुए प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र लेखराज निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात व हरेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बाबूगढ व कपिल राणा पुत्र राजवीर निवासी नन्दपुरा थाना धौलाना जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर 03 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त प्रेमचन्द ने बताया कि मेरी पत्नी के मृतक पवनपाल से अवैध सम्बन्ध होने के कारण, जिसमें षडयंत्र के तहत अपने साले व हरेन्द्र व उसके दोस्त कपिल राणा उपरोक्त के साथ मिलकर पवनपाल की हत्या की है, तथा तीनों ने अपना जुर्म इकबाल किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम व पताः-
1- प्रेमचन्द पुत्र लेखराज निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
2- हरेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
3- कपिल राणा पुत्र राजवीर निवासी नन्दपुरा थाना धौलाना जनपद हापुड।

बरामद आला कत्ल व मोबाईलः-
1-प्रेमचन्द पुत्र लेखराज से 02 मोबाईल फोन तथा एक तमंचा 315 बोर मय 01     जिंदा कारतूस व 02 खोखा         कारतूस 315 बोर।
2-कपिल राणा पुत्र राजवीर से एक तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस व एक खोखा   कारतूस 315 बोर।
3-हरेन्द्र पुत्र सतपाल से एक अदद चाकू।

अपराधिक इतिहासः-
1-प्रेमचन्द पुत्र लेखराज---
मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
मु0अ0सं0-373/15 धारा-25 आर्म्स  एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड।
2-हरेन्द्र पुत्र सतपाल---
मु0अ0सं0-201/10 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर, हापुड।
मु0अ0सं0-205/10 धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 को0 नगर, हापुड।
मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
मु0अ0सं0-373/15 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड। 
3-कपिल राणा---
मु0अ0सं0-205/11 धारा-376,328,323,506 भादवि थाना धौलाना, हापुड।
मु0अ0सं0-225/12 धारा-363,366 भादवि थाना धौलाना, हापुड।
मु0अ0सं0-24/13 धारा-110 सी0आर0पी0सी0 थाना धौलाना हापुड।
  मु0अ0सं0-364/15 धारा-302,201 भादवि थाना हापुड देहात, हापुड।
  मु0अ0सं0-372/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात, हापुड।


Monday, 3 August 2015

दिनदहाडे लूट करने वाले छः बदमाश गिरफ्तार।


हापुडः-दिनांक 31.07.2015 को चोरी की घटनाओं को दृस्टिगत रखते हुए स्वाट टीम हापुड व थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा सिम्भावली-बाबूगढ के बीच एनएच-24 पर राध नर्सरी के सामने चैकिंग के दौरान मुठभेड में 06 अभियुक्तगणों 1-उसमान पुत्र मिया जान निवासी कस्बा ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा व हाल पता गंगानगर एल ब्लाक थाना इंचैली मेरठ 2-हिमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मीरपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ 3-हर्ष पुत्र सतेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम छिलौरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ 4-राजा पुत्र सन्नू निवासी गंगानगर एल ब्लाक थाना इंचैली मेरठ 5-शराफत पुत्र सल्लू निवासी ग्राम सलारपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ 6-पिंकू पुत्र विक्रम निवासी कसेरू बक्सर थाना इंचैली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा जनपद हापुड, गाजियाबाद, मेरठ में सडक पर सवारी के रूप में स्विफट गाडी तथा वैगनआर अलग-अलग तिथियों में करीब 15 घटनाओं को अन्जाम देना स्वीकार किया गया है। 
उपरोक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0-265/15 से 271/15 धारा-147,148,149,307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट व 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-उस्मान पुत्र मिया जान निवासी कस्बा ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा व हाल पता गंगानगर एल ब्लाक थाना इंचैली मेरठ।
2-हिमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मीरपुर थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।
3-हर्ष पुत्र सतेन्द्र चैधरी निवासी ग्राम छिलौरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
4-राजा पुत्र सन्नू निवासी गंगानगर एल ब्लाक थाना इंचैली मेरठ।
5-शराफत पुत्र सल्लू निवासी ग्राम सलारपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ।
6-पिंकू पुत्र विक्रम निवासी कसेरू बक्सर थाना इंचैली जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व एक खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर।
2-05 अदद चाकू नाजायज।
3-एक वैगनआर कार नं0 डीएल-07सीसी-4603
4-एक मोबाईल फोन सम्बन्धित मु0अ0सं0-260/15 धारा-392 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
5-एक पैन कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0-326/15 धारा-392 भादवि थाना गढमुक्तेष्वर जनपद हापुड।