Sunday, 26 July 2015

सेमसंग शोरूम से चोरी करने वाले 05 बदमाश माल सहित गिरफ्तार।


हापुडः- दिनांक 25.07.2015 को कमालपुर भटटे के पास कोतवाली पिलखुवा जनपद हापुड पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान शातिर किस्म के लुटेरे, लूट करने वाले 05 बदमाश गिरफ्तार किये गये है, इन बदमाशों के द्वारा 16/17.06.2015 की रात्रि एनएच-24 सेमसंग शोरूम थाना पिलखुवा क्षेत्र से हुई चोरी करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से मु0अ0सं0-308/15 धारा-380,457 भादवि से सम्बन्धित 09 एल0ई0डी0 टी0वी0 व 15 सैमसंग मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
         उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0-401/15 से 406/15 धारा-147,148,149,307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट व 25/4आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-अमित पुत्र कृष्णपाल निवासी शाहपुर फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।
2-सोनू शर्मा उर्फ डैनी पुत्र चन्द्रवीर शर्मा निवासी शाहपुर फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।
3-अनुज पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासीशाहपुर फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।
4-लेखराज पुत्र रामभूल निवासी शाहपुर फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।
5-श्रीकांत पुत्र रविन्द्र सांई निवासी तेरूई, केन्द्रपाडा, उडिशा, भारत।

फरार अभियुक्त का नात व पताः-
1-मनोज पुत्र अतर सिंह निवासी शाहपुर फगौता थाना धौलाना जनपद हापुड।

बरामदगी का विवरणः-
1- 09 सेमसंग एल0ई0डी0 टी0वी0
2-15 सेमसंग मोबाईल फोन।
3-02 अदद तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस जिंदा।
4-01 तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस।
5-02 अदद छुरी।


पंजाब से तस्करी कर लाई गई लाखों की शराब बरामद।



हापुडः-दिनांक 25.07.2015 को थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान स्याना चैपला  मेरठ रोड गढमुक्तेश्वर पर एक संदिग्ध दस टायरा ट्रक एचआर-55बी-5857 आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस चैकिंग को देखकर दस टायरा ट्रक चालक ट्रक को रोककर फरार होने में सफल रहे। बरामद ट्रक की तलाशी पर उसमें 1150 पेटी रेड रोयल विस्की, जिसपर फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश लिखा है, बरामद की गयी। 
          उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढमुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0-307/15 धारा-60 आबकारी अधि0 व 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है।

बरामदगी का विवरणः-
1- दस टायरा ट्रक एचआर-55बी-5857 में 1150 पेटी रेड रोयल विस्की, जिसपर फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश लिखा बरामद।  

Thursday, 2 July 2015

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नकली सोने की ईंटे व नगदी बरामद।


हापुड़:- दिनांक 01.07.2015 को थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा एन0एच0-24, काली नदी के पुल के पास, पुराना टोल बैरियर पर चैकिंग के दौरान जनता से ठगी करने वाले 03 ठगों 1-तसलीम पुत्र खलील अहमद निवासी मालपुर थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद 2-खलील पुत्र अब्दुल रज्जाक सैफी निवासी मिलक साहूपुर थाना नोगांवा सादात जनपद अमरोहा 3-सोनू वर्मा पुत्र वसंतराम वर्मा निवासी सरकडा थाना रजबपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर इकबाल किया गया कि हम बेईमानी की नियत व धोखाधडी से सोने की नकली ईंट दिखाकर, असली सोने की ईंट बताकर जनता के लोगो से ठगी करते है। अभियुक्तगणो के कब्जे से 02 सोने की नकली ईंटे, 90,000 रूपये नगदी व एक स्कार्पियो गाडी नं0-यूए-04सी-4004 बरामद की गयी है।  
             उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-290/15 धारा-420 भादवि बनाम अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-तसलीम पुत्र खलील अहमद निवासी मालपुर थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद।
2-खलील पुत्र अब्दुल रज्जाक सैफी निवासी मिलक साहूपुर थाना नोगांवा सादात जनपद अमरोहा।
3-सोनू वर्मा पुत्र वसंतराम वर्मा निवासी सरकडा थाना रजबपुर जनपद अमरोहा।

बरामदगी का विवरणः-
1-02 सोने की नकली ईंटे।
2-90,000 रूपये नगदी।
3-एक स्कार्पियो गाडी नं0-यूए-04सी-4004 बरामद।