Tuesday, 23 June 2015


   अन्तर्जनपदीय लुटेरे गैंग का पर्दाफाश लूटे गये माल सहित शातिर लुटेरा गिरफ्तार
 
 
हापुडः- दिनांक 22.06.2015 को थाना हापुड देहात क्षेत्र में देखरेख व तलाश वांछित अभि0 के दौरान धनौरा रोड पर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुए घटना में शामिल शातिर बदमाश वसी मौहम्मद उर्फ हीरो निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है, तथा अभियुक्त वसी मौहम्मद ने क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं  तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगणों 1- मनसाद पुत्र शमसाद निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली 2- परवेज पुत्र शौकीन निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली 3- जुल्फिकार उर्फ जुल्फे पुत्र अजहर निवासी ग्राम जसौरा 4- जफरयाब पुत्र मुजफ्फर निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली का इकबाल किया तथा कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान तथा एक तमंचा नाजायज मय कारतूस बरामद हुआ है।
        उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-272/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के उपरान्त इस जनपद के थाना बाबूगढ, हापुड देहात एवं जनपद मेरठ के थाना दौराला, मुण्डाली पर पंजीकृत निम्नांकित घटनाओ का अनावरण हुआ है।  अभियुक्तगण शातिर  किस्म के लुटेरे है व इनके विरूद्ध दर्जनो आपराधिक घटनायें पंजीकृत है।
 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-1-वसी मौहम्मद उर्फ हीरो निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
 
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगणों का विवरणः-1-मनसाद पुत्र शमसाद निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2- परवेज पुत्र शौकीन निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3- जुल्फिकार उर्फ जुल्फे पुत्र अजहर निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4- जफरयाब पुत्र मुजफ्फर निवासी ग्राम जसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
1-थाना हापुड देहात जनपद हापुड के मु0अ0सं0- 240/15 से सम्बन्धित एक मोबाईल फोन नोकिया, तीन जोडी सैम्पल चांदी की, 12 बिछुए चांदी के, तीन लौंग सोने की, एक अंगूठी सोने की, एक जोडी टाप्स सोने की बरामद।
2-थाना हापुड देहात जनपद हापुड के मु0अ0सं0- 241/15 से सम्बन्धित दो जोडी चांदी की सैम्पल, 08 चुटकी(बिछुए) चांदी के, एक अंगूठी सोने की, एक जोडी टाप्स सोने की बरामद।
3-थाना हापुड देहात जनपद हापुड के मु0अ0सं0- 262/15 से सम्बन्धित 10चांदी के सिक्के, एक जोडी सैम्पल चांदी की, 12 बिछुए चांदी के बरामद।
 
अभियुक्तगणों पर पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
1-मु0अ0सं0-365/10 धारा-395,412 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ।
2-मु0अ0सं0-62/12 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3-मु0अ0सं0-101/13 धारा-380,411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4-मु0अ0सं0-52/14 धारा-110 जी थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
5-मु0अ0सं0-65/15 धारा-379 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
6-मु0अ0सं0-66/15 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
7-मु0अ0सं0-85/11 धारा-392,411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
8-मु0अ0सं0-270/11 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
9-मु0अ0सं0-314/10 धारा-18/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
10-मु0अ0सं0-50/10 धारा-379,411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
11-मु0अ0सं0-163/11 धारा-394 भादवि थाना बाबूगढ।
12-मु0अ0सं0-202/14 धारा-379 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
13-मु0अ0सं0-240/15 धारा-380,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
14-मु0अ0सं0-241/15 धारा-380,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
15-मु0अ0सं0-262/15 धारा-380,411 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
16-मु0अ0सं0-272/15 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
 

Tuesday, 9 June 2015

04 अभियुक्त मय स्कार्पियो, मोबाईल, व अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार
 
 
 
हापुडः- दिनांक 09.06.2015 को थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा कनिया किठौर रोड पर चैकिंग के दौरान करीब 14:10 बजे तेज गति से आती हुई स्कार्पियो नं0 एचआर-29वी-9797 को रोकने की कोशिश की तो स्कार्पियो से 04 बदमाश उतर कर भागे जिनमें से 03 बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये अनुसार जवाबी कार्यवाही में बदमाश हडबडा गये और पुलिस द्वारा बदमाशों द्वारा घेराबंदी कर आवश्यक बलप्रयोग कर 04 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हमारी रंजिश गांव चकरपुर सिकन्दरपुर थाना सुशांत सिटी, गुडगांव के विजेन्द्र खाती से चल रही है, और वो कुलदीप और कपिल को मारने का प्लान बना रहा है, जब हमे मालूम पडा तो हमने उसी को मारने का प्लान बनाया। इसी के तहत ये बदमाश आज अपनी रिश्तेदारी ग्राम मतनौरा थाना बाबूगढ आये और अपने रिश्तेदार रविन्द्र पुत्र मिटठन सिंह के घर आकर रविन्द्र को बुलाने पर अमित पुत्र जयप्रकाश, जो इसी गांव का रहने वाला है, से तमंचा लेकर बदमाशों को दिया। रविन्द्र पूर्व में भी हमें तमंचा आदि दे चुका है रविन्द्र व अमित निवासी मतनौरा थाना बाबूगढ वर्ष 2009 में थाना दनकौर में हुई एक करोड की लूट में भी शामिल थे। रविन्द्र ने एक पिस्टल एक हफ्ते बाद देने का वायदा भी किया। हमने हत्या को अंजाम देने के लिए 1.50 लाख कीमत की एक यामाहा बाईक का भी इतजाम कर रखा था।
 उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-214/15 से 219/15   धारा-307,420,467,468,471,413,414भादवि व 60/72 आबकारी अधि0 व 25 आर्म्स एक्ट व 25/4 आर्म्स एक्ट बनाम अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि ग्राम नहचैली थाना भूपानी, फरीदाबाद हरियाणा में हुई रोहित जाट की हत्या में भी वांछित है। इसके अलावा थाना शकरपुर, महरौली, दरियागंज, दिल्ली व फरीदाबाद के अन्य थानों में भी कई मामलो में भी वांछित है। इसमें सोनू उर्फ बाबा हरियाणा में शराब तस्करी करता है व कब्जे से 08 पेटी हरियाणा मार्का शराब नाजायज बरामद हुई है।
 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-मनोज पुत्र ज्ञानचन्द निवासी नाचैली थाना भूपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा।
2-कपिल शर्मा पुत्र ताराचन्द निवासी नाचैली थाना भूपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा।
3-कुलदीप उर्फ कुलभूषण पुत्र ज्ञानचन्द निवासी नाचैली थाना भूपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा।
4-सोनू उर्फ बाबा पुत्र सूरज निवासी रिवाजपुर थाना भूपानी जिला फरीदाबाद हरियाणा।
 
बरामदगी का विवरणः-
1-एक स्कार्पियो नं0 एचआर-29वी-9797।
2-एक मोटरसाईकिल यामाहा आर-15 नं0 यूपी-14एएल-8454।
3-एक अदद पिस्टल 32 बोर मेड इन इंग्लैण्ड व 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस।
4-दो तमंचे 315 बोर व दो खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस।
5-विभिन्न बैंक के ए0टी0एम0।
6-चार मोबाईल।
7-06 सिम।
8-एक चाकू।

Saturday, 6 June 2015

हरियाणा से तस्करी कर लाई गई लाखो की शराब बरामद।
 
 

 

 

 
 
 
 
हापुडः-दिनांक 06.06.2015 को थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बछलौता नहर पुल की तरफ से एक संदिग्ध गाडी टाटा 407 नम्बर यूपी-18टी-8024 आती हुई दिखाई दी। पुलिस चैकिंग को देखकर टाटा 407 चालक ने गाडी को रोककर पीछे की ओर घुमाने का प्रयास किया और जोर से आवाज लगाई, ब्रह्मसिंह , सुनील पुलिस ने घेर लिया है, तभी गाडी के पिछले हिस्से से 02 व्यक्ति ब्रह्मसिंह व सुनील कूदकर भागे, जिनका पीछा पुलिस द्वारा किया गया परन्तु वह फरार होने में सफल रहे। गाडी में चालक व परिचालक को पकड जामातलाशी ली गयी तो उन्होने अपना नाम 1-मनीष पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी अहमदानगर पाली खेडा थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर 2-अकरम पुत्र सूखे खां निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा हापुड बताया व कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 80 पेटी वेस्टो विस्की शराब बरामद की गयी।
        उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मु0अ0सं0-209/15 धारा-60/72 आबकारी अधि0 व 420,467,468,471 भादवि अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
 
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1- मनीष पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी अहमदानगर पाली खेडा थाना बी0बी0 नगर जनपद बुलन्दशहर।
2-अकरम पुत्र सूखे खां निवासी अनवरपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
 
फरार अभियुक्तगणों का नाम व पताः-
1-ब्रहमसिंह पुत्र दलीप निवासी मौ0 भिक्कनपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2-सुनील पुत्र बेबी यादव निवासी हिम्मतपुर देहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
 
बरामदगी का विवरणः-
1-80 पेटी वेस्टो विस्की हरियाणा मार्का नाजायज शराब बरामद।