Tuesday, 17 February 2015


अंतर्राज्यीय  लुटेरों का पर्दाफाश 03 लुटेरे माल व गाडियो सहित गिरफ्तार


हापुडः- क्षेत्र में बढते हुए अपराध एवं वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा हापुड पुलिस एवं स्वेट टीम का संयुक्त गठन किया गया। दिनांक 16.02.2015  को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली रोड स्थित मैरिनो फैक्ट्री के पास बन्द पडे खण्डहर नुमा अहाते के अन्दर घेरा बन्दी बाद मुठभेड 03 अभियुक्तगण 1-आजम खां पुत्र छोटे खां निवासी ग्राम बागडपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड, 2-सिराजुददीन पुत्र कलुवा निवासी आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ 3-इकराम पुत्र कमरूददीन निवासी रामबाग कालोनी थाना नौचंदी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 बुलेरो, 01 ट्रैक्टर , 01 आल्टो कार03 इन्वर्टर बरामद किये गये हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0-152/15से 155/15 तक धारा-147,148,149,307,411 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है।
             अभियुक्तगणों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा चोरी की कई घटनायें की गयी है। अभियुक्तगणों द्वारा चोरी की घटनाओ को स्वीकार करते हुए बताया गया कि बरामद बुलेरो गाडी नं0 यूपी-14 बीएन-9785 दिनांक 02.02.2015 को थाना हापुड नगर के क्षेत्र अतरपुरा चैपला के पास से, ट्रेक्टर प्रीत माॅडल 5049 आई को हमने दिनांक 07.02.2015 थाना बछराऊ जनपद अमरोहा क्षेत्र से अपने भागे साथी पप्पू व छोटन के साथ ग्राम महमूदपुर पटटी से, मोटरसाईकिल पेशन प्रो नं0 यूपी-37ए-3832 को थाना पिलखुवा क्षेत्र से, 03 इन्वर्टर दिनांक 28/29.12.2014 को थाना हापुड देहात क्षेत्र से चोरी किया गया था।
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-आजम खां पुत्र छोटे खां निवासी ग्राम बागडपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2-सिराजुददीन पुत्र कलुवा निवासी आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3-इकराम पुत्र कमरूददीन निवासी रामबाग कालोनी थाना नौचंदी जनपद मेरठ।

फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-पप्पू पुत्र कमरूददीन निवासी रामबाग कालोनी थाना नौचंदी जनपद मेरठ।,
2-छोटन पुत्र बाबुददीन निवासी आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।

बरामदगी मालः-
1-एक ट्रैक्टर प्रीत माॅडल 5049 आई इस ट्रैक्टर को अभियुक्तगण 07.02.2015 को थाना बछराऊ जनपद अमरोहा क्षेत्र से अपने भागे साथी पप्पू व छोटन के साथ ग्राम महमूदपुर पटटी से चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध में थाना बछराऊ मु0अ0सं0-33/15 धारा-379 भादवि पंजीकृत हुआ।
2-एक मो0सा0 पेशन प्रो नं0 यूपी-37ए-3832 थाना पिलखुवा क्षेत्र से चोरी करना बताया, जिसके सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत है।
3-एक बुलेरो नं0 यूपी-14बीएन-9785 दिनांक 02.02.2015 को थाना हापुड नगर अतरपुरा चैपला के पास से चोरी करना बताया, जिसके सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर मु0अ0सं0-118/15 धारा-379 भादवि पंजीकृत हुआ।
4-एक आल्टो कार नं0 यूपी-15बीएन-1574  जिसे घटना में प्रयुक्त किया जाता रहा है, बरामद की गई।
5-तीन इन्वर्टर दिनांक 28/29.12.2014 को थाना हापुड देहात क्षेत्र से चोरी किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-482/14 धारा-380 भादवि पंजीकृत हुआ।