अन्र्तजनपदीय लूटेरे गिरफतार
हापुडः-दिनांक 18.11.2014 को पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड के निर्देशानुसार बनाई गयी योजनानुसार प्रभारी स्वैट टीम श्री नवरत्न गौतम व श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थानाध्यक्ष हापुड देहात पुलिस द्वारा एनएच-24 ततारपुर पुल के नीचे पुलिस मुठभेड के बाद तीन बदमाशों 1-सन्नी पुत्र शीशपाल निवासी आई-193 गंगानगर थाना इंचैली मेरठ 2-अजय पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भदोडा थाना रोहटा, मेरठ 3-मोनू पुत्र दीपचन्द्र निवासी मानसरोवर कालोनी थाना सिविल लाईन, मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीन बदमाश फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के पास से एक डीबीबीएल बन्दूक फैक्ट्री मेड व एक देशी रिवाल्वर, एक तमंचा व 02 आला नकब व भारी मात्रा में कारतूस व एक रिटज गाडी नं0 यूपी-15बीएम-3535 बरामद की गयी है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड देहात पर मु0अ0सं0-440/14 से मु0अ0सं0-443/14 तक धारा-147,148,149 ,307,411 ,420भादवि0, 25 आम्र्स एक्ट व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृृत कराया गया है। अभियुक्तगणो ने पूछने पर बताया कि हमने अपने साथी 1-आशू उर्फ सोबी निवासी बक्सर थाना इंचौली मेरठ 2-प्रशान्त पुत्र ओमवीर निवासी उपरोक्त 3-गुरमीत उर्फ सुमीत निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर हापुड व आसपास के जिलो से लूट व नकबजनी की अनेको घटनायें मिलकर की है। बरामद बन्दूक थाना नई मण्डी क्षेत्र से लूटना बताया गया तथा बरामद रिटज गाडी हमने व हमारे साथियो ने पी0वी0सी0 माॅल थाना मेडिकल, मेरठ से लूटना बताया। आज हम लोग हापुड में किसी व्यापारी के यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। जिसके बारे में हमारा साथी आशू जानता है। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओ के समबन्ध में आस-पास के जनपदो से जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम व पताः-
1-सन्नी पुत्र शीशपाल निवासी आई-193 गंगानगर थाना इंचैली मेरठ।
2-अजय पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भदोडा थाना रोहटा, मेरठ।
3-मोनू पुत्र दीपचन्द्र निवासी मानसरोवर कालोनी थाना सिविल लाईन, मेरठ।
बरामदगी असलाहः-
1-एक डीबीबीएल बन्दूक 12 बोर मय 25 कारतूस।
2-एक देशी रिवाल्वर मय 04 कारतूस जिन्दा।
3-एक तमंचा 315 बोर मय 19 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस।
4-20 कारतूस 32 बोर पिस्टल।
बरामद मालः-
1-रिटज गाडी नं0 यूपी-15बीएम-3535।
2-नगदी 10,580 रूपये लूट के बरामद।